Share Market: सेंसेक्स ने 80893 और निफ्टी ने 24,592 का हाई बनाया, आईटी इंडेक्स 4.5% की तेजी के साथ बंद

Share Market: सेंसेक्स ने 80893 और निफ्टी ने 24,592 का हाई बनाया, आईटी इंडेक्स 4.5% की तेजी के साथ बंद

प्रेषित समय :20:36:35 PM / Fri, Jul 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. सेंसेक्स आज यानी, शुक्रवार (12 जुलाई) को 996 चढ़कर 80,893 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 24,592 का ऑलटाइम हाई बनाया. हालांकि, बाद में बाजार रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 645 अंक और निफ्टी 186 अंक चढ़कर 24,502 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट है. टीसीएस के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज आईटी इंडेक्स करीब 4 प्रतिशत चढ़ा है. टीसीएस का शेयर करीब 7 प्रतिशत चढ़कर 4180 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा है. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक भी करीब 3.5 फीसदी ऊपर हैं.

टीसीएस को पहली तिमाही में 12,040 करोड़ का मुनाफा

भारत की सबसे वैल्यूएबल आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12,040 करोड़ रुपए रहा है. सालाना आधार पर इसमें 8.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11,074 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. इस दौरान कमाई की बात करें, तो अप्रैल-जून तिमाही में यह टोटल 63,575 करोड़ रुपए रही है. सालाना आधार पर इसमें 5.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. टीसीएस ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपए लाभांश का भी ऐलान किया है. कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे लाभांश कहते हैं. टीसीएस का शेयर कल 0.18 प्रतिशत गिरकर 3,902 रुपए पर बंद हुआ था.

गिरावट में बंद हुए अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए. नैस्डैक 1.95 प्रतिशत गिरकर 18,283.41 अंक पर पहुंच गया, जबकि डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.08 प्रतिशत बढ़कर 39,753.75 अंक पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में भी 0.88 प्रतिशत की गिरावट रही. यह 5,584 के स्तर पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 79,476 पर बंद, निफ्टी में भी 131 अंक की तेजी रही

शेयर मार्केट ने लगातार तीसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई, डील के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45 प्रतिशत उछला

शेयर मार्केट ने ऑल टाइम हाई बनाकर लुढ़का, 23,501 पर बंद हुआ, सेंसेक्स भी 269 अंक गिरा

ऑल टाइम हाई पर शेयर मार्केट: सेंसेक्स ने 77,851 और निफ्टी ने 23,664 का लेवल छुआ, आईटी और बैंकिंग शेयर में उछाल

शेयर मार्केट में हरियाली: निफ्टी ने 23,490 का ऑल टाइम हाई बनाया, मिडकैप और स्मॉलकैप 51,259 के रिकॉर्ड हाई पर