Bihar: बेगूसराय में बलान नदी में स्नान करते वक्त चार छात्राएं डूबीं, तीन लड़कियां बचाई गईं, एक की मौत

Bihar: बेगूसराय में बलान नदी में स्नान करते वक्त चार छात्राएं डूबीं, तीन लड़कियां बचाई गईं, एक की मौत

प्रेषित समय :16:00:28 PM / Sun, Jul 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बलान नदी में स्नान करने के दौरान चार छात्राएं डूब गईं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीन छात्राओं को किसी तरह पानी से बाहर निकाल कर बचा लिया गया. जबकि एक छात्रा की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदिरचक बलान नदी की है. मृत छात्रा की पहचान खिदिरचक गांव निवासी रंजीत पासवान की बेटी लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है.

परिजनों ने बताया कि घर से चार छात्राएं बलान नदी में स्नान करने के लिए गई थीं. स्नान करने के दौरान चारों छात्राएं गहरे पानी में चली गईं, जिससे चारों डूबने लगीं. एक छात्रा पहले किसी तरह तैरकर बाहर निकली और चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी छात्राएं डूब रही हैं. आनन-फानन में लोगों ने बलान नदी में कूदकर डूब रही तीन छात्राओं को किसी तरह पानी से निकालकर उनकी जान बचाई. जबकि एक छात्रा लक्ष्मी कुमारी को नहीं बचाया जा सका, जिससे बलान नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई. हालांकि काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मी के शव को बलान नदी के पानी से बरामद कर लिया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण बलान नदी में ज्यादा पानी हो गया है, जिसके कारण से यह हादसा हुआ है. लोगों ने यह भी बताया कि यह बलान नदी खतरनाक है. इस जगह कई लोगों की इससे पहले भी डूबने से मौत हो चुकी है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी. मौके पर तेघड़ा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाली छात्रा कक्षा छह में पढ़ाई करती थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : युवक करता था छेडख़ानी, परेशान महिला ने अकेले में बुलाकर काट दिया गुप्तांग

बिजली गिरने से बिहार में 21 मौतें, रोहतास में झरने में फंसे 6 लोग, एमपी-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में पुल गिरने का नहीं थम रहा सिलसिला, सहरसा के नेशनल हाईवे 17 पर बना पुल भी ध्वस्त

बिहार : लंबी कानूनी लड़ाई के बाद थर्ड जेंडर के तीन सदस्य बने दारोगा, बढ़ी उम्मीद