देश के सुरक्षा बलों में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए मौका है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन (दर्जी और मोची) के पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल ट्रेड्समैन के तहत दर्जी और मोची के 51 वैकेंसीं है. इसमें 18 वैकेंसी कांस्टेबल दर्जी और 33 कांस्टेबल मोची की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से शुरू होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 है.
आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में 10 फीसदी वैकेंसी पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही महिलाओं को भी रिजर्वेशन मिलेगा. कांस्टेबल दर्जी के 2 और कांस्टेबल मोची के पांच पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. इस तरह दर्जी के 16 और मोची के 28 पद पुरुषों के लिए हैं.
आईटीबीपी में कांस्टेबल मोची और दर्जी पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल सर्टिफिकेट व एक साल का अनुभव भी जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.