चित्रकूट। धर्म नगरी चित्रकूट आने वाली कुछ ट्रेनें आने वाले तीन दिनों तक कैंसिल रहेंगी. इसलिए अगर आप भी इन ट्रेनों से चित्रकूट आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आप के काम की है. आप को बता दें की बांदा-कानपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम जारी है. इस वजह से बांदा-कानपुर रूट में पड़ने वाले भरुवा सुमेरपुर, रगौल, यमुना साउथ बैंक स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते चित्रकूट आने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. अब हम आपको आगे जिन ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं वो ट्रेन कल यानी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक रद्द रहेंगी. 17 जुलाई से इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा.
आप को बता दें कि कानपुर से धर्मनगरी चित्रकूट तक श्रद्धालुओं को जोड़ने वाली 01802 कानपुर मेमू जिसका गाड़ी नंबर 01801 है यह 16 जुलाई तक के लिए निरस्त कर दी गई है. इसके अलावा मानिकपुर-कानपुर मेमू गाड़ी नंबर 14110, कानपुर-चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी जिसकी गाड़ी संख्या 14109 है. यह ट्रेन 16 जुलाई तक के लिए निरस्त कर दी गई हैं.