महिलाओं को अधिक लुभाती हैं इस भाषा की मीठी बातें, बढ़ जाती है धड़कन

महिलाओं को अधिक लुभाती हैं इस भाषा की मीठी बातें, बढ़ जाती है धड़कन

प्रेषित समय :12:15:22 PM / Sun, Jul 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

क्या अलग-अलग भाषाओं में भी दिल को मोहने की अलग-अलग काबिलियत होती है? अगर एक सर्वे की मानें तो जी हां, ऐसा बिलकुल होता है. दुनिया में यूरोपीय भाषाएं बहुत ज्यादा फैली हुई हैं. ऐसे में सभी लोगों के लिए यह सर्वे काफी दिलचस्पी भरा साबित हो रहा है. इस सर्वे  में हैरान करने वाली बात यही है कि लोकप्रिय भाषाएं अंग्रेजी और फ्रेंच तक इतावली भाषा से पीछे रह गई हैं.

सर्वे में पाया गया कि इतालवी लहजे में बात करने से पुरुषों और महिलाओं की औसत दिल की धड़कन 23 फीसदी अधिक हो जाती है.शोधकर्ताओं ने पाया कि इतालवी सेलिब्रिटी शेफ गीनो डी’एकैम्पो की तरह दिलकश टोन सुनने पर दिल की धड़कन औसतन 15 बीट प्रति मिनट अधिक हो जाती है. पाया गया कि दिलकश इतालवी भाषा में बोलते समय पुरुषों और महिलाओं दोनों ने दिल की धड़कनों की गति को जोश से बढ़ाया.

सर्वे के मुताबिक अंग्रेजी और डच लहजे सबसे कम दिलकश या उत्तेजक हैं, अंग्रेजी के लिए हृदय गति केवल छह बीट या 10 फीसदी और डच के लिए केवल 12 फीसदी या सात बीट प्रति मिनट बढ़ जाती है. कशिश भरे फ्रेंच लहजे ने हृदय की धड़कनों को 18 फीसदी, ग्यारह बीट अधिक बढ़ा दिया, जो तीसरे स्थान पर रहा.