MP : आकाशीय बिजली गिरने से गिरा घर, गृहस्थी बर्बाद, चीखते हुए भागे परिजन..!

MP : आकाशीय बिजली गिरने से गिरा घर, गृहस्थी बर्बाद, चीखते हुए भागे परिजन..!

प्रेषित समय :18:04:42 PM / Mon, Jul 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, दमोह। एमपी के दमोह स्थित ग्राम बरखेड़ा कलार गैसाबाद में आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से घर की छत गिर गई। जिससे पूरा गृहस्थी का सामान खराब हो गया। वहीं परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए चीखते हुए घर से बाहर आ गए। इस घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत व्याप्त रही।
                                पुलिस के अनुसार ग्राम बरखेड़ा कलार गांव में आज सुबह बिजली गुल होने के कारण लीलाधर विश्वकर्मा का भाई प्रथम हाथ पंखा लेने के लिए दूसरे कमरे में गया। इस दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो पूरा छत टूटकर कमरे में गिर गया। जिससे अन्य कमरे में सो रहे विश्वकर्मा परिवार के सदस्य चीखकर बाहर आ गए। बिजली गिरने से घर का सारा सामान, अनाज खराब हो गया। घटना से आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए, देखा तो कमरा मलबे में तब्दील हो चुका था। परिजनों का कहना है कि बिजली गिरने से तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों ने घेरा सेंट ग्रेबियल-जोसेफ स्कूल, चेन-ताला लेकर पहुंचे..!

Rail News : मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य जबलपुर होकर 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

शेयर मार्केट ने फिर बनाया नया हाई, सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्चस्तर पर हुआ बंद