MP : नीट-नर्सिंग घोटाला को लेकर प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को वाटर केनन से खदेड़ा, अश्रु गैस छोड़ी

MP : नीट-नर्सिंग घोटाला को लेकर प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को वाटर केनन से खदेड़ा, अश्रु गैस छोड़ी

प्रेषित समय :18:41:00 PM / Mon, Jul 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में नीट व नर्सिंग घोटाला के विरोध में NSUI ने आज प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से CM हाउस घेरने जा रहे थे तो उन्हे रेडक्रास अस्पताल के पास बैरीकेट लगाकर रोक दिया गया। जब उन्होने आगे बढऩे की कोशिश की तो वाटर केनन से खदेड़ दिया गया, यहां तक कि अश्रुगैस छोड़ी। इस अफरातफरी में प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए, जिन्हे रेडक्रास अस्पताल में भरती कराया गया।


                                     बताया गया है कि नर्सिंग, नीट पेपर लीक सहित अन्य परीक्षाओं में धांधली के विरोध में आज सुबह प्रदेश भर से आए NSUI कार्यकर्ता व पदाधिकारी सुबह दस बजे के लगभग PCC आफिस के सामने एकत्र हो गए। इसके बाद दोपहर दो बजे सीेएम हाउस घेरने नारेबाजी करते हुए निकले। जैसे ही वे रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो उन्हे बेरीकेट लगाकर रोक दिया गया। इसके बाद जब प्रदर्शनकारियों ने आगे बढऩे की कोशिश की तो धक्कामुक्की शुरु हो गई। यहां तक कि वाटर केनन से खदेड़ा गया। जब कार्यकर्ता धरना देकर बैठ गए, तभी  पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं ने भी गिरफ्तारी दी। इस दौरान एनएसयूआई नेता रवि परमान ने बताया कि जिस तरह से लाठीचार्ज, वाटर केनन का प्रयोग किया गया है। उससे साफ है कि मध्यप्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों के साथ है।गौरतलब है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को सीएम हाउस का घेराव करने से रोकने के लिए पुलिस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से रेडक्रास हॉस्पिटल चौराहे के बीच 100 मीटर के दायरे में थ्री लेयर बेरीकेडिंग की थी।  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP : आकाशीय बिजली गिरने से गिरा घर, गृहस्थी बर्बाद, चीखते हुए भागे परिजन..!

जबलपुर: फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों ने घेरा सेंट ग्रेबियल-जोसेफ स्कूल, चेन-ताला लेकर पहुंचे..!

Rail News : मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य जबलपुर होकर 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

शेयर मार्केट ने फिर बनाया नया हाई, सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्चस्तर पर हुआ बंद