शिरडी साईं बाबा के साथ ही करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 20 अगस्त को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

शिरडी साईं बाबा के साथ ही करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 20 अगस्त को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :08:49:33 AM / Mon, Jul 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बिहार के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने शिरडी साईं बाबा के साथ 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा.

इस सफर की शुरुआत 24 अगस्त, 2024 को बिहार के बेतिया से होगी और 3 सितंबर, 2024 को वापस बेतिया लौटेगी. यात्री बेतिया रेलवे स्टेशन के अलावा सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Bharat Gaurav Shirdi & Jyotirlinga Yatra Ex Bettiah (EZBG17)
टूर की अवधि- 11 दिन/10 रात
ट्रैवलिंग मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
प्रस्थान की तारीख- 24 अगस्त, 2024
सीटों की संख्या- 780 (स्लीपर में 660 और थर्ड एसी में 120)

इन जगहों पर घूमाया जाएगा-
उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर
नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

किराया?
अगर इकोनॉमी कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 20,899 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 35,795 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.

इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZBG17