पलपल संवाददाता, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर छेड़छाड़ा का विरोध करने पर सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र को एक महिला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बड़ी बेरहमी से पीटा। उसकी स्कूल यूनिफार्म फाड़ दी, यहां तक कि प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। मुरार थाना पुलिस से शिकायत की तो साधारण मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके बाद छात्रा को परिजन स्ट्रेचर पर लेकर एसपी धर्मवीर सिंह से मिले, उन्होने थानाप्रभारी को सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा।
सूत्रों के अनुसार मुरार क्षेत्र में रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा मोहल्ले के प्रोविजनल स्टोर में घर का सामान लेने गई थी। जहां पर महिला व तीन युवक बैठे थे, महिला ने छात्रा को दुकान के अंदर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े उतारने की कोशिश की, छात्रा ने धक्का दिया और भाग निकली। उसने घर जाकर बहन को जानकारी दी तो बहन ने महिला को जमकर फटकार लगाई। 14 जुलाई को दोपहर 11.30 बजे के लगभग छात्रा जब अपने घर आ रही थी, इस दौरान भगवती कुशवाह, जीतू कुशवाह, संतोष और राहुल रास्ते में रोक लिया और पकड़कर भगवती के घर ले गए। जहां पर छात्रा को बुरी तरह पीटा उसकी स्कूल यूनिफार्म फाड़ दी। यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। छात्रा खून से लथपथ किसी तरह अपने घर पहुंची। बहन व मां ने हालत देखी तो घबरा गई। तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर छात्रा के पैर में फे्रक्चर होने के कारण प्लास्टर बांधा गया। छात्रा के शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई थी। परिजनों ने मुरार थाना पहुंचकर शिकायत की तो साधारण मारपीट की धाराएं लगाई। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर आज छात्रा को परिजन स्ट्रेचर पर लेकर एसपी आफिस पहुंचे और शिकायत की, इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यहां तक कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने के लिए कहा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Maharashtra : मुंबई में पहली बार रोबोटिक तकनीक द्वारा 60 वर्षीय महिला की थायराइड सर्जरी
Rajasthan : सुविधाओं के बिना संचालित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
जमीन के पट्टों की मनमानी में आईएएस देवीशरण निलंबित
महाराष्ट्र : ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, ट्रेनिंग पर तत्काल रोक, मसूरी अकादमी वापस बुलाया