बिहार : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई, 6 की मौत, 5 गंभीर

बिहार : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई, 6 की मौत, 5 गंभीर

प्रेषित समय :14:47:52 PM / Tue, Jul 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पटना. बिहार के पटना जिले में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर ओवरब्रिज के नज़दीक आज तड़के तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो के सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा थी. बाढ़ (दो) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि नवादा से बख्तियारपुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार कुल 11 लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई.

श्री सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बख्तियारपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज की लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया, जहां एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.

एसडीपीओ ने बताया कि अन्य पांच घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्कॉर्पियो के चालक को नींद आ गई या अन्य कारण से दुर्घटना हुई इसका पता लगाया जा रहा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतकों की पहचान की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के हिसुआ से एक स्कॉर्पियो आ रही थी. इस पर 11 लोग सवार थे. सभी बाढ़ के उमानाथ घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे. इस दौरान बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क के किनारे खड़ी एक हाइवा से जा टकराई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : युवक करता था छेडख़ानी, परेशान महिला ने अकेले में बुलाकर काट दिया गुप्तांग

बिजली गिरने से बिहार में 21 मौतें, रोहतास में झरने में फंसे 6 लोग, एमपी-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में पुल गिरने का नहीं थम रहा सिलसिला, सहरसा के नेशनल हाईवे 17 पर बना पुल भी ध्वस्त

बिहार : लंबी कानूनी लड़ाई के बाद थर्ड जेंडर के तीन सदस्य बने दारोगा, बढ़ी उम्मीद

NEET पेपर लीक कांड: CBI का एक्शन दो और लोगों को बिहार से किया गिरफ्तार..!

#SupremeCourt पहुंचा बिहार के ब्रिज का मामला, 24 घंटे में छह पुल ध्वस्त!