100W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किए Honor ने ये नए स्मार्टफोन

100W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किए Honor ने ये नए स्मार्टफोन

प्रेषित समय :09:32:56 AM / Fri, Jul 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और ये एंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं. इनमें 5,200mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. प्रो मॉडल में डुअल फ्रंट कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है. दोनों ही हैंडसेट्स को मई में चीन में लॉन्च किया गया था और पिछले महीने ग्लोबल मार्केट्स में.

भारत में Honor 200 5G की कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 34,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Honor 200 Pro 5G की कीमत सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 57,999 रुपये है.

स्टैंडर्ड मॉडल ब्लैक और मूनलाइट वाइट कलरवे में उतारा गया है. जबकि, Honor 200 Pro 5G को ब्लैक और ओशियन सियान शेड्स में पेश किया गया है. ये फोन देश में 20 जुलाई को 12 बजे (मिडनाइट) IST से कंपनी की वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने 20 जुलाई और 21 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान Honor 200 5G सीरीज के हैंडसेट की खरीद पर स्पेशल ऑफर की भी घोषणा की है. इस दौरान ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 3,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. खरीदार कुछ एडिशनल कंडीशनल ऑफर के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं, जिसमें 8,000 रुपये तक की तत्काल छूट और 8,499 रुपये तक की मुफ्त Honor एक्सेसरीज शामिल हैं.

Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का फुल-एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि हॉनर 200 प्रो 5G में थोड़ी बड़ी 6.78-इंच की स्क्रीन है. बेस वर्जन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है. ये फोन एंड्रॉयड 14-बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं.

फोटोग्राफी के लिए, Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी इनमें मौजूद है. बेस मॉडल Sony IMX906 मेन सेंसर से लैस है जबकि प्रो मॉडल में H9000 प्राइमरी सेंसर है. स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 50-मेगापिक्सल सेंसर है. जबकि प्रो वेरिएंट में सेल्फी कैमरे के साथ एक अलावा एक 3D डेप्थ कैमरा भी है.Honor 200 5G सीरीज के दोनों हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Honor 200 Pro 5G में 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन के साथ मिल रहा है Earbuds भी

Oppo के दो नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जबरदस्त होगी फोटोग्राफी

20 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन, 30 मिनट में होगा 50% चार्ज