Paris Olympics: भारत की पुरुष-महिला टीमें क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics: भारत की पुरुष-महिला टीमें क्वार्टर फाइनल में

प्रेषित समय :10:50:50 AM / Fri, Jul 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पेरिस। ओलंपिक की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इससे पहले भारतीय तीरंदाज गुरुवार को रैंकिंग और क्वालिफाइंग राउंड के लिए लेस इनवालिडेस गार्डेंस में उतरे। दोपहर में महिलाओं के मुकाबले खेले गए, जिसमें भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं, शाम को खेले गए पुरुषों के मैच में भी भारतीय तीरंदाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय पुरूष टीम रैंकिंग दौर में तीसरे और महिला टीम चौथे स्थान पर रही।
पुरुष तीरंदाज रैंकिंग और क्वालिफाइंग राउंड में तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव भारत की तरफ से उतरे। तीनों ने दमदार प्रदर्शन किया और भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया। धीरज बोम्मादेवरा पुरुष रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। भारत तीसरे स्थान पर रहा और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया। इस मुकाबले में तरुणदीप राय 14वें स्थान पर रहे। उनका स्कोर 674 है। वहीं, प्रवीण रमेश जाधव 658 के स्कोर के साथ 39वें स्थान पर रहे। कोरिया के किम वूजिन 686 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि उनके साथी किम जे देओक 682 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 

वूजिन के नाम ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने रियो डी जेनेरियो ओलंपिक, 2016 में 700 के स्कोर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, तीसरे पायदान पर जर्मनी के उनरुह फ्लोरियन रहे। उनका स्कोर 681 रहा। कोई भी पुरुष तीरंदाज अमेरिका के एलिसन ब्रेडी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका। उन्होंने सात अगस्त 2019 को 702 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल

टीवी एक्ट्रेस शांभवी सिंह बारिश में मौज-मस्ती को करती हैं मिस

फिल्म घुड़चढ़ी का ट्रेलर रिलीज, रोमांस करते दिखे संजय दत्त और रवीना टंडन

डॉलर के मुकाबले रुपया 83.72 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा