सोशल मीडिया के दौर में ट्रैवलिंग सिर्फ मन हलका करने या फिर दुनिया के बारे में ज्यादा जानने का ही जरिया नहीं है, बल्कि अब तो ये एक प्रोफेशन बन चुका है. लोग घूमते हैं, तस्वीरें खींचते हैं और उसके वीडियोज बनाते हैं, फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कंटेंट क्रिएटर बन जाते हैं. सोलो ट्रैवलिंग भी इसी वजह से काफी पॉपुलर हो रही है. मगर सोलो ट्रैवलिंग में सबसे बड़ी समस्या से सुरक्षा की, खासकर तब, जब कोई लड़की सोलो ट्रैवल करे. घर वाले भी अपनी बेटियों को अकेले घूमने की इजाजत नहीं देते. अगर आप सोलो ट्रैवलिंग करने का इरादा कर चुकी हैं, तो आपको इस महिला की दी हुई कुछ टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए, जिससे आपको कभी खतरा नहीं होगा और आप अपनी यात्राओं का आनंद उठा सकती हैं.
सिएरा बेला 26 साल की हैं और अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना की रहने वाली हैं. उन्हें सोलो ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है. उनके इंस्टाग्राम 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने लग्जरी ट्रैवल डेली से बात की और बताया कि वो यात्राओं के दौरान किन बातों का खयाल रखती हैं. उन्होंने कहा कि सोलो ट्रैवलिंग के वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को कॉन्फिडेंट दिखाना. उसी के भरोसे कोई भी व्यक्ति आपको हलके में नहीं लेगा.
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों से बेरुखी से बात करना या फिर बुरा बर्ताव करना कभी-कभी ठीक भी होता है. हर किसी से प्यार और आदरपूर्वक बात करने से लोग आपको गलत समझ सकते हैं और आपको उससे खतरा हो सकता है. इस वजह से यात्रा के दौरान अपने बारे में कम से कम चीजें बताएं. उन्होंने कहा कि यात्राओं के दौरान महिलाएं किसी को भी जवाबदेह नहीं हैं, न ही वो किसी और की जिम्मेदारी हैं. इस वजह से अपनी सीमाओं का सम्मान करते हुए किसी को भी अपने बहुत नजदीक न आने दें, और न ही उनसे ज्यादा संबंध बढ़ाने की कोशिश करें.