पलपल संवाददाता, कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में आज 13 लाख रुपए के इनाम वाली महिला नक्सली ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र द्वारा सामूहिक इनाम घोषित किया था.
अधिकारिक सूत्रों की माने तो हिड़मे कोवासी उर्फ रनिता उम्र 22 वर्ष नक्सली महिला MMC जोनल कमेटी की सक्रिय सदस्य रही. जो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट (GRB) डिवीजन के टांडा/मलाजखंड क्षेत्र समिति सदस्य (ACM) थी. उन्होंने बताया कि महिला पर तीन राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 13 लाख रुपये का सामूहिक इनाम था. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में वह वांछित थी और उस पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा मध्य प्रदेश में उस पर 3 लाख रुपये का इनाम था. हिड़में कोवासी उर्फ रनिता मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सली हिंसा की 19 घटनाओं व छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में हिंसा की तीन घटनाओं में शामिल थी. अधिकारियों ने कहा कि कोवासी ने वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा किए गए अत्याचारों, अमानवीय और खोखली नक्सल विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए हथियार डाल दिए. उन्होंने यह भी कहा कि उसे राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25000 रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. इससे पहले 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सामने पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा था कि नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने आदिवासी आबादी पर नक्सलियों द्वारा किए गए अत्याचारों का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया. उनकी विचारधारा को अमानवीय और खोखली बताया. आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम था. एक अन्य नक्सली करतम सुक्का उर्फ हड़मा पर दो लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा सियाम बद्रा पर एक लाख रुपये का इनाम था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश
छत्तीसगढ़ : कुआं में लकड़ी निकालने उतरा युवक, बचाने में पिता और 2 बेटों समेत 5 की मौत