Crossbeats ने नए ओपन-ईयर वियरेबल स्टीरियो ईयरबड्स भारत में किए लॉन्च

Crossbeats ने नए ओपन-ईयर वियरेबल स्टीरियो ईयरबड्स भारत में किए लॉन्च

प्रेषित समय :12:06:55 PM / Tue, Jul 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Crossbeats ने नए ओपन-ईयर वियरेबल स्टीरियो ईयरबड्स Arc Buds को भारत में लॉन्च किया है. इन बड्स में स्पैटियल ऑडियो और हेड ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये बड्स 360-डिग्री साउंड एक्सपीरिएंस ऑफर करते हैं और हेड मूवमेंट्स के आधार पर ऑडियो को डायनैमिक तरीके से एडजस्ट करते हैं. यानी अगर कोई आपको लेफ्ट की ओर से आवाज लगाए और आप मुड़ जाएं तो उस बड की आवाज कम हो जाएगी.

ईयरबड्स में यूजर्स की सेफ्टी के लिए सिचुएशनल अवेयरनेस, 100 से ज्यादा घंटे की शानदार बैटरी लाइफ और क्लियर और नॉइज-फ्री कॉल्स के लिए AI ENC कॉलिंग की सुविधा है. Crossbeats Arc Buds की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. साथ ही बड्स के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी मिलेगी. इसे ग्राहक ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

इन्हें कंफर्ट और स्टेबिलिटी के लिए डॉल्फिन हुक, बेहतरीन साउंड के लिए 14.2mm टाइटेनियम ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है. हल्के वजन का डिज़ाइन और लो लेटेंसी वाला गेमिंग मोड इन्हें एक्टिव और एंटरटेनमेंट दोनों तरह के यूज के लिए सुटेबल बनाता है.

इन बड्स में AAC/SBC/HSP/HFP/A2DP/AVRCP साउंड कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें हेड ट्रैकिंग के लिए 6-एक्सिस जायरो सेंसर मौजूद हैं. बड्स में मल्टीफंक्शन टच कंट्रोल्स भी हैं. AI नॉइज कैंसलेशन के लिए डिवाइस में 4 माइक भी हैं. यहां हर एक बड में 70mAh की बैटरी है. वहीं, केस की बैटरी 600mAh की है.