MP: दमोह के गल्र्स कालेज की 4 छात्राएं लापता, दो सगी बहनें है, पिता से बोली अभी नहीं करनी है, तलाश मत करना..!

MP: दमोह के गल्र्स कालेज की 4 छात्राएं लापता, दो सगी बहनें है, पिता से बोली अभी नहीं करनी है, तलाश मत करना..!

प्रेषित समय :19:34:41 PM / Tue, Jul 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, दमोह.एमपी के दमोह स्थित कमला नेहरु गल्र्स कालेज की चार छात्राएं अचानक गायब हो गई. जिसमें दो सगी बहने हैं. छात्राओं के देर शाम तक घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. आज एक छात्रा ने अपने पिता को फोन कर कहा कि अभी वह शादी नहीं करना चाहती है, उसे पढ़ाई करना है. इसलिए वह जा रही है, तलाश मत करना. फोन आने के बाद परिजन और ज्यादा चितिंत हो गए. जिन्होने पुलिस को सूचना दी है.

दमोह पुलिस के अनुसार दमोह स्थित कमला नेहरु गल्र्स कालेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत किरण पिता धनीराम पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी बीजौरी, किरण पिता भगवत पाल 18 वर्ष, पिंकी 19 वर्ष व सुनीता 18 वर्ष पिता लट्टू अहिरवार सोमवार को घर से कालेज जाने के लिए निकली. परिजनों ने यही समझा कि कालेज गई है. लेकिन देर शाम तक बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन चारों का कही पता नहीं चल सका. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. छात्राओं के मोबाइल का लोकेशन रात तक दमोह मिल रहा था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले. पुलिस द्वारा छात्राओं की तलाश में अलग अलग टीमें रवाना की गई. इस दौरान सीता नगर से गायब हुई दो सगी बहन सुनीता, पिंकी ने पिता ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पांच दिन पहले बेटी ने कहा था कि उसने पढऩे के लिए भोपाल जाना है. जिसपर समझाइश देते हुए कहा कि यही रहकर पढ़ाई करे.

दूसरी बच्यिों ने भी अपने पिता से भोपाल जाकर पढ़ाई करने की बात कही थी. बच्चियों ने फोन लगाकर कहा कि हम बहुत दूर निकल आए है, हमें मत खोजना, आगे की पढ़ाई करने जा रहे है.  वह अभी शादी नहीं करना चाहती. उसे आगे और पढ़ाई करनी है इसी कारण वह घर से चली गई है. उसने यह भी कहा है कि पढ़ाई के लिए जब भी परिवार की मदद लगेगी, वह संपर्क करेगी.

चारों लड़कियां 8 वीं क्लास से साथ में ही पढ़ रही हैं-

पुलिस को पूछताछ में पूजा के पिता धनीराम पटेल ने बताया कि चारों छात्राएं 8वीं क्लास से साथ में पढ़ रही हैं. सुबह बेटी का कॉल आया था. उसने कहा कि पापा आप परेशान मत होइए. अभी घर जाइए मैं आगे की पढ़ाई के लिए बाहर निकल गई हूं. मैं भागकर नहीं गई हूं. उनसे कहा हम चारों का मन है कि जब हमने इतनी पढ़ाई की है तो कुछ अच्छा करें. इसके लिए हमें और आगे पढऩा होगा. हम नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी

बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 1240 से 16000 रुपए तक एरियर, रक्षाबंधन के पहले 7.50 लाख कर्मचारियों के खातों में जमा होगी पहली किश्त

रेल बजट में एमपी को 14,738 करोड़ रुपये का आवंटन, सेफ्टी, कवच, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस

एमपी : टीकमगढ़ कांग्रेस विधायक बुंदेला के आवास पर ईडी का छापा, सुबह पांच बजे पहुंची टीम, कार्रवाई जारी