JABALPUR: रांझी में शादीशुदा प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा प्रेमी, शादी से किया था इंकार..!

JABALPUR: रांझी में शादीशुदा प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा प्रेमी, शादी से किया था इंकार..!

प्रेषित समय :16:50:44 PM / Tue, Jul 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मस्ताना चौक में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब एक युवक ने दुकान में घुसकर शादीशुदा प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. इस घटना में युवक भी बुरी तरह झुलस गया. दिन-दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, महिला व युवक के शरीर से किसी तरह आग बुझाकर उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी क्षेत्र में रहने वाली महिला की करीब दस साल पहले घमापुर क्षेत्र में शादी हुई थी. जिसके तीन बच्चे है. महिला का अपने पति से घरेलू कारणों के चलते विवाद हो गया, इसके बाद से महिला अपने मायके में आकर रहने लगी. जिसने परिवार का हाथ बटाने क ेलिए मस्ताना चौक में फूलमाला की दुकान खोल ली. आज दोपहर 12 बजे के लगभग महिला अपनी दुकान में बैठी रही, इस दौरान एक युवक आया और महिला को शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा. यहां तक कि साथ चलने के लिए कह रहा था. महिला के मना करने पर युवक भड़क गया. उसने पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और धमकाने लगा. महिला जब नहीं मानी तो पहले उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का, इसके बाद महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग को आग की लपटों से घिरा देख आसपास के दुकानों सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई, आग की चपेट में युवक भी आ गया था. लोगों ने किसी तरह दोनों के शरीर से आग बुझाकर रांझी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र नामक युवक के खिलाफ पहले भी रांझी थाना पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस को कोई कार्यवाही नहीं. जिसके चलते युवक के हौसले बुलंद हो गए और उसने घटना को अंजाम दे दिया. दिनदहाड़े  मस्ताना चौक पर हुई घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी

बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 1240 से 16000 रुपए तक एरियर, रक्षाबंधन के पहले 7.50 लाख कर्मचारियों के खातों में जमा होगी पहली किश्त

रेल बजट में एमपी को 14,738 करोड़ रुपये का आवंटन, सेफ्टी, कवच, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस

एमपी : टीकमगढ़ कांग्रेस विधायक बुंदेला के आवास पर ईडी का छापा, सुबह पांच बजे पहुंची टीम, कार्रवाई जारी