सागर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सागर स्टेशन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर रेल प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन छटवेों दिन भी जारी रहा. इस दौरान कर्मचारियों ने ऐलान किया कि उनका आंदोलन जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक जारी रहेगा, साथ ही आर पार के संघर्ष करने का भी संकल्प लिया गया.
यह है कर्मचारियों की मांग
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन शाखा सागर द्वारा जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में छठवें दिन धर्म हजारी रहा लोगों और रनिंग एवं ऑपरेटिंग रनिंग स्टाफ दमोह रनिंग रूम को बंद करने एवं इंजीनियरिंग विभाग में इंटेक्स कोटा लागू करने के विरोध में लगातार छठवें दिन प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना जारी रहा शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया कि भारतीय रेल में लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण प्रशासन की रेलवे कर्मचारी नेशन जिम्मेदार हैं. ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य ठेकेदारी एवं निजी हाथों में सौंपने के कारण हो रही है, क्योंकि प्राइवेट मजदूर को अपनी तैयारी से मतलब होता है इन्हें इसका तकनीकी ज्ञान नहीं होता और ना ही कुछ दुर्घटना घटने पर कोई दंडात्मक कार्यवाही रेलवे इन पर नहीं कर पाता अत: गुणवत्तापूर्ण अनुरक्षण नहीं होता.
रनिंग स्टाफ के सैकड़ों पद जबलपुर मंडल में रिक्त, दबाव में स्टाफ
संगठन सचिव राजेश पटेल ने बताया कि रनिंग स्टाफ में 2017 की बात से रनिंग स्टाफ की खाली पदों को नहीं भरा गया है इससे रेलवे रनिंग स्टाफ की भारी कमी से गुजर रहा है और रेलवे में माल गाडिय़ों में माल की लदान ढुलाई में लगातार वृद्धि प्रतिवर्ष हो रही है नई-नई गाडिय़ां वंदे भारत, मेमू, मेल एक्सप्रेस एवं मालगाडिय़ों की संख्या में लगातार बढ़ रही है, परंतु रनिंग स्टाफ एवं ऑपरेटिंग स्टाफ नहीं बढ़ाया गया है. इससे रनिंग स्टाफ 12 से 14 घंटे तक कार्य करने को प्रशासन द्वारा वध किया जा रहा है. कई गाडिय़ों को बिना गार्ड के भी चलाया जा रहा है, जिससे रेलवे एवं सुरक्षा प्रभावित हो रही है.
बिना गार्ड के ट्रेनों का संचालन बंद हो
सहायक सचिव अनिल सचान ने बिना गार्ड की गाडिय़ों का संचालन बंद करने की बात कही एवं रनिंग स्टाफ एवं गार्ड की खाली पदों को शीघ्र भरने ने की बात कही आज के धरने में क्रू के शाखा सचिव बाबूलाल जी, रमाकांत सिंह, मनीष गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अमित सेन, मोहन साहू, अनिल सिंह, अमित राजपूत, देवेंद्र मिश्रा, नितिन शर्मा, लोकेश तिवारी, आर एस पांडे, पवन कुमार, बाबूलाल यादव, शिवकुमार ताम्रकार, प्रमोद कौरव, बाबूलाल यादव, पीके वैष्णव, मयंक तिवारी, अवनीश वाजपेई, अभिषेक यादव, राहुल तिवारी, सत्यम डांगी, हिमांशु अग्रवाल, ओमकार बघेल, रितेश खरे, नीरज श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU सागर शाखा का रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी, कर्मचारियों में बढ़ रहा रोष
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज तीसरा दिन