मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 285 अंक की बढ़त के साथ 81,741 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 93 अंक की तेजी रही. ये 24,951 के स्तर पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स और निफ्टी का ऑल टाइम हाई क्लोजिंग हाई है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है. मेटल, ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है. मारुति का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं ब्रिटानिया टॉप लूजर रहा.
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 30 जुलाई को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 99 अंक की तेजी के साथ 81,455 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की तेजी है, ये 24,857 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-53 दिन है शनि ग्रह की दृष्टि में रहेंगे बुध, शेयर बाजार, बेंक, परिवहन उद्योग संकट में
बजट से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स 80000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी
शेयर बाजार की तेजी से म्यूचुअल फंड्स ने दिया औसत 17 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में गोचर: के बाद जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव!