पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर की जाने वाली वसूली को लेकर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे है. ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना के सामने देखने को मिला है, यहां पर चेकिंग के नाम पर रात के वक्त बैरीकेट लगाकर खुलेआम वसूली की जा रही है. इसी बात को लेकर देर रात भाजपा व कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिन्होने थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. खबर मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया व पूर्व विधायक विनय सक्सेना भी पहुंच गए थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांग्रेस नेता अजय रावत रात को मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, इस दौरान कोतवाली थाना के सामने बेरीकेट लगाकर चेकिंग कर रही पुलिस ने रोक लिया. टीआई ने हेलमेट न होने की स्थिति में चालान काटने की बात कही, जिसपर अजय रावत ने कहा कि कोतवाली रोड संकरी है, ऐसे हालात नहीं है कि बाजू वाली गली में जाना हो तो हैलमेट लगाकर जाना पड़ा. जिसपर थानाप्रभारी आगबबूला हो गए और बिना चालान कटवाए गाड़ी न छोडऩे की धमकी देने लगे. कांगे्रस नेता अजय रावत की बहस होते देख भाजपा नेता कुंजी जौहरी व भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राहुल रजक पहुंच गए. उनहोने भी वाहन चेकिंग का विरोध करते हुए कहा कि टीआई फिर भड़क गए और धक्कामुक्की करने लगे. इस दौरान कुं जी जौहरी का चश्मा टूटकर गिर गया. उनके चेहरे पर चोटें भी आई. विवाद की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया व पूर्व विधायक विनय सक्सेना पहुंच गए. उनके सामने भाजपा नेताओं ने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. कोतवाली थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ने कहा कि बेबुनियाद बात ना करें. इस पर पूर्व पार्षद और भाजपा नेता ने कहा कि मेरे पास इतने वीडियो है पुलिस के खिलाफ अगर दिखा दूं तो क्या करेंगे. करीब 15 मिनट तक भाजपा नेता और कोतवाली थाना प्रभारी के बीच बहस होती रही, जिसे कि पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने शांत करवाया. पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र व्यापारियों का इलाका है. यहां पर इतनी सकरी गालिया है कि भारी भीड़ रहती है. इसके बाद भी पुलिस बीच सड़क पर खड़े होकर वाहन चेकिंग करती है. विनय सक्सेना ने कहा कि कुंजी जौहरी भाजना नेता बाद में पहले क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति है, एक व्यापारी है. कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर जिस तरह से उनके साथ अभद्रता की है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व विधायक ने कहा कि ये क्षेत्र आंतकवादी वाला नहीं है. सभ्य लोगों का क्षेत्र है. यहां व्यापारी वर्ग के लोग रहते हैं, इसलिए यहां पर पुलिस को आंतक दिखाने की जरूरत नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस