पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित नेपाल पैलेस में रहने वाले विशेष पटेल की पत्नी वंदना व दो मासूम बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. विशेष ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नेपाल पैलेस में रहने वाले विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है. रोज की तरह विशेष पटेल अपने काम पर चले गए. घर में उनकी पत्नी वंदना, बड़ी बेटी अवंति उम्र 8वर्ष व छोटी बेटी अन्विका 3 वर्ष रही. दोपहर के वक्त अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वंदना व दोनों बेटियों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. रात 11 बजे के लगभग पति विशेष घर आए तो देखा कि पत्नी व दोनों बेटियां खून से लथपथ जमीन पर मृत हालत में पड़ी है. जिससे विशेष पटेल घबरा गए और तत्काल पुलिस को खबर दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो आसपास के लोगों को जानकारी लगी कि विशेष पटेल के घर में कोई घटनाक्रम हो गया है.
पुलिस को पूछताछ में पति विशेष पटेल ने बताया कि जब वे आए तो घर के दरवाजे खुले थे, अंदर खून फैला था, पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचन में पड़ी थी, छोटी बेटी का शव बेडरुम में पड़ा था. तीनों के सिर पर गंभीर चोटें रही. पुलिस ने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मामले में जांच शुरु कर दी है. वहीं मायके से आए मृतका के भाई का कहना था कि उनके पिता की दोपहर दो बजे के लगभग बहन वंदना फोन किया था लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ है. वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि घर से किसी भी प्रकार की आवाज सुनाई नहीं दी है, पुलिस के पहुंचने पर घटनाक्रम का पता चला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस