दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

प्रेषित समय :11:51:40 AM / Thu, Aug 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पेरिस. भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतकर पेरिस ओलंपिक महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया जबकि पुरुष वर्ग में देश के सबसे अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय अंतिम 64 दौर से आगे नहीं बढ़ पाये. कुछ दिन पहले भारतीय महिला तीरंदाजों की टीम क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हार गई थी जिसमें दीपिका के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी.

दीपिका ने व्यक्तिगत वर्ग में पहले एस्तोनिया की रीना परनाट को शूटआफ में 6 . 5 से हराया. इसके बाद नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6 . 2 से मात दी. अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे तरुणदीप को इंग्लैंड के टॉम हॉल ने 6-4 (27-27, 27-28, 28-25, 28-29, 29-29) से हराया. दीपिका का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से होगा. Paris Olympics 2024: घुड़सवार अनुष अग्रवाल ने पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद भी रचा इतिहास

दीपिका आज पहले मैच में पहला सेट जीतने में कामयाब रही लेकिन दूसरा हार गई. तीसरे में स्कोर बराबर था जबकि चौथा हार गई लेकिन पांचवें में बराबरी कर ली. इसके बाद मुकाबला शूटआफ में गया जिसमें उन्होंने नौ और विरोधी ने आठ स्कोर किया.

दूसरा मैच आसान रहा और उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने पहला सेट दो बार 10 और एक बार नौ स्कोर करके जीता. डच खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की. तीसरे सेट में दीपिका ने एक बार खराब निशाना लगाकर सात स्कोर किया लेकिन फिर भी यह सेट जीता क्योंकि डच खिलाड़ी का पहला तीर एक भी अंक नहीं बना सका था.

इसके बाद दीपिका ने चौथे सेट के आखिरी तीन तीर पर 10,9,9 स्कोर किया और उनकी विरोधी 7,6,10 ही स्कोर कर सकी. तरुणदीप ने इंग्लैंड के तीरंदाज के खिलाफ दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में अच्छी वापसी की लेकिन हॉल ने चौथे सेट में जीत के साथ बढत कायम कर ली. तरुणदीप को मुकाबले को शूट ऑफ में खींचने के लिए आखिरी प्रयास में 10 अंक का निशाना लगाना था लेकिन वह नौ अंक का निशाना ही लगा पाये जिससे यह सेट बराबरी पर छूटा और हॉल ने निर्णायक बढ़त बना ली.