वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी

प्रेषित समय :10:57:51 AM / Thu, Aug 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर। जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं रनिंग एवं ट्रैकमैन कर्मचारियों के हो रहे शोषण के विरोध में बेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा सागर नें प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर अनिश्चितकालीन धरने के तहत आज लगातार सातवे दिन भी धरना दिया गया,

धरने मे लगभग 70 रेल कर्मचारी शामिल हुए और सभी कर्मचारियों नें रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन किया ।  यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया आज धरने को 7 वें दिन रेल कर्मचारियों की भारी संख्या और जोश देख कर यूनियन नें तय किया है की अगर 2 दिनों मे प्रशासन नें कर्मचारियों की मांगो पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो यूनियन ट्रेनों के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करेंगी,जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेहि रेल प्रशासन की होंगी। 

वही यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रेल प्रशासन संवेदनहीन है, यूनियन और प्रशासन के बीच एक दौर की बातचीत हुई है लेकिन अभी किसी भी तरह को सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है दमोह रनिंग रूम बंद करने एवं इंटेक कोटा लागू करने के प्रति  कटिबद्ध है, हम अपना आंदोलन लगातार इसी तरह जारी रखेंगे जब तक हमारी मांगो पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो जाता।

आज के धरना प्रदर्शन में पीके कौरव,राजेश पटेल,देवेंद्र मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव,सोनू ठाकुर, अवनीश वाजपेयी अनिश सचान ,राघवेंद्र सिंह, पवन पटेल अमित राजपूत,एस एन श्रीवास्तव, राहुल राठौर,छविराम,राकेश मीणा, सुरेन्द्र कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह,जावेद खान, राहुल पटेल,जी ऍम यादव, राजेंद्र अहिरवार,अमित सेन, नरेंद्र गुर्जर आर के रोहित, जीत पाल मीणा, उमेश सैनी , संजीव खन्ना सुल्तान खान,गजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।