Jabalpur: महाकौशल एक्सप्रेस में मिला कटा पैर कोच में फंसा था, जीआरपी कर रही जांच

Jabalpur: महाकौशल एक्सप्रेस में मिला कटा पैर कोच में फंसा था, जीआरपी कर रही जांच

प्रेषित समय :19:32:02 PM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से चलकर जबलपुर आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के पावर कार (कोच) के नीचे आज शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह एक व्यक्ति का कटा पैर मिला, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तत्काल ही आरपीएफ व जीआरपी को दी गई. जिन्होंने जांच शुरू कर दी है कि यह पैर किसका है और कहां से फंसकर आया है.

बताया जाता है कि आज सुबह गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पहुंची, वहां से उसकी साफ-सफाई व मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो ले जाया गया. जहां पर पिट नंबर 2 पर जब कर्मचारियों ने कोच की जांच शुरू की, तब उनकी नजर पिछले पावर कार के नीचे पड़ी, जहां पर एक कटा पैर फंसा हुआ था. कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने सुपरवाइजर को दी, जिन्होंने आरपीएफ व जीआरपी को कटे पैर से अवगत कराया. बताया जाता है कि जीआरपी ने कटे पैर को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. माना जा रहा है कि दिल्ली से जबलपुर के बीच में कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया होगा, जिसका कटा पैर ट्रेन के कोच के नीचे फंस गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम

जबलपुर का कुंडम अब कुण्डेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा

क्षेत्रीय रेल नाट्योत्सव का समापन, प्रथम मुख्यालय, द्वितीय जबलपुर मण्डल एवं तृतीय भोपाल मण्डल के नाटकों को मिली ट्रॉफी

होम्योपैथी के क्षेत्र में जबलपुर के डॉ. व्ही के यादव दुबई में बेस्ट स्किन एंड हेयर के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स