Jabalpur: सड़क पर दो पक्षों में फायरिंग, राहगीर की मौत हो गई, पूर्व बीजेपी मंत्री ने थाना घेरा

Jabalpur: सड़क पर दो पक्षों में फायरिंग, राहगीर की मौत हो गई, पूर्व बीजेपी मंत्री ने थाना घेरा

प्रेषित समय :16:48:04 PM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जबलपुर में चलती बाइक पर युवक को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक अपने दोस्तों के साथ सड़क पर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी देखने रुका था. वह जाने लगा, तभी अचानक गोली और पत्थर उसके माथे पर आकर लगे.ॉ घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे नवीन दुर्गा मंदिर के पास की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा और हत्या का केस दर्ज किया है. इस वारदात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने जबलपुर के घमापुर थाने का घेराव कर दिया और विरोध जताया.

बताया जाता है कि राकेश गोटिया (32) चांदमारी में परिवार के साथ रहता था. राकेश इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन था. घुमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने बताया, राकेश रात में अपने दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था. बाइक राकेश चला रहा था. नवीन दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर यश, अनमोल का करण और शिवा का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था.

दोनों पक्ष बीच पथराव हो रहा था. यश के पास पिस्टल थी. विवाद होते देख कुछ देर के लिए राकेश ने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी. काफी देर तक दोनों पक्षों का विवाद होता रहा, तो राकेश साइड से बाइक निकालने लगा. इसी दौरान अचानक उनके ऊपर पथराव होने लगा. जैसे-तैसे बचते हुए आगे बढ़े ही थे कि राकेश के सिर पर गोली लग गई. इससे तीनों बाइक समेत गिर गए. राकेश के सिर से खून निकलते देख शुभम और सन्नी उसे जिला अस्पताल ले गए.

डेढ़ घंटे पहले भाई ने किया था फोन

राकेश के भाई अमृत ने बताया, गुरुवार शाम राकेश (32) अपने दोस्त सन्नी की ससुराल ग्वारीघाट जाने की बात कहकर निकला था. उसके साथ रात करीब साढ़े 11 बजे फोन कर पूछा, तो राकेश ने बताया कि वह घर के लिए निकल रहा है. एक घंटे में पहुंच जाएगा. रात में करीब 1.30 बजे सन्नी का फोन आता है कि जिला अस्पताल आ जाओ, राकेश का एक्सीडेंट हो गया है. यहां पहुंचे, तो उसकी मौत हो चुकी थी.

आरोपियों की तलाश के लिए बनाई तीन टीमें

सीएसपी राजेश कुमार राठौर का कहना है कि सन्नी गोटिया की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है.

जबलपुर में घमापुर थाने का घेराव

राकेश गोटिया की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने घमापुर थाने का घेराव किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री का कहना है कि यहां पर अपराधी खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस मौन बैठी हुई है. घमापुर थाना पुलिस का कहना है कि राकेश गोटिया हत्या मामले में एक आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम

जबलपुर का कुंडम अब कुण्डेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा

क्षेत्रीय रेल नाट्योत्सव का समापन, प्रथम मुख्यालय, द्वितीय जबलपुर मण्डल एवं तृतीय भोपाल मण्डल के नाटकों को मिली ट्रॉफी

होम्योपैथी के क्षेत्र में जबलपुर के डॉ. व्ही के यादव दुबई में बेस्ट स्किन एंड हेयर के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स