पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अंचल सोनकर ने एक बार फिर खुलेआम सीएसपी को धमकी दे डाली. उन्होने कहा कि आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा, थाना में आकर सबको समझा दूंगा, नहीं तो फिर थाना में घुसकर मारता हूं, मैं आपको आज बता रहा हूं, मेरा फोन नहीं उठाते हो ये क्या तरीका है आपका. अंचल सोनकर घमापुर थाना का घेराव करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होने सीएसपी राजेश राठौर को इस तरह की धमकी दे डाली.
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर द्वारा अपने साथियों के साथ घमापुर थाना का घेराव किया जा रहा था, इस बात की खबर मिलते ही सीएसपी राजेश राठौर पहुंच गए थे. इस दौरान श्री सोनकर सोनकर ने कहा कि घमापुर थाना क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने में तीन हत्याएं हुई हैं. अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस बोलती है कि कार्रवाई हो रही है. क्षेत्र में जुआं, सट्टा व अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. यह सब पुलिस के संरक्षण में चल रहा है. राकेश गोटिया की हत्या में पकड़ा गया आरोपी शिवा पुलिसकर्मी का लड़का है. जब मैं विधायक था तो थाने को कंट्रोल में किए हुए था. अब पूरी तरह अनकंट्रोल हो गया है. जिसे सुनने के बाद सीएसपी यही कहते रहे कि कार्यवाही करेगें, सुधार करेगें. यह बात अब घमापुर क्षेत्र से लेकर शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. गौरतलब है कि दो दिन पहले चांदमारी क्षेत्र में राकेश गोटिया उम्र 32 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शाम को वारदात का विरोध जताने पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ कई लोग थाने पहुंचे. उन्होंने घमापुर थाने का घेराव कर दिया.
विधायक लखन घनघोरिया ने कहा, यह आचरण मर्यादा के खिलाफ है-
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अंचल सोनकर द्वारा पुलिस अधिकारी को दी गई धमकी को लेकर पूर्व क्षेत्र विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि घटना के बाद अपराधियों पर कार्यवाही होना चाहिए. घमापुर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है, लेकिन जिस तरह पूर्व मंत्री ने हंगामा किया. उन्होने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया. पुलिस के अधिकारियों को धमकी देना किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है. विधायक लखन घनघोरिया ने आगे कहा कि थाना परिसर में पूर्व मंत्री द्वारा पुलिस अधिकारी से कहा जा रहा है कि सुधार जाओ, नहीं सुधरे तो थाने में घुसकर मारता हूं. जब पुलिस अधिकारी को इस तरह की धमकी दी जा रही है तो आम व्यक्ति की स्थिति क्या होगी. पुलिस का मनोबल भी टूटेगा.
Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द
रीवा से भोपाल के मध्य जबलपुर होकर नियमित रेल सेवा का संचालन
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम