पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम निगरी तिलवारा क्षेत्र में आज तड़के मुकेश झारिया नामक युवक की उस वक्त चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. जब वह घर के बाहर शेड के नीचे सो रहा था. सुबह लोगों ने मुकेश झारिया को खून से लथपथ हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को यह भी संदेह है कि वारदात किसी परिचित द्वारा की गई है.
पुलिस के अनुसार ग्राम निगरी तिलवारा में मुकेश झारिया उम्र 51 वर्ष की पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रह रही है. मुकेश अपनी मां के साथ रहता है. मां अपने किसी रिश्तेदार के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टेमरभीटा गांव गई थी. जिसके चलते मुकेश घर में अकेला ही रहा. बीती रात मुकेश घर पहुंचा, अकेला होने के कारण वह घर के बाहर शेड के नीचे सो गया. आज तड़के चार बजे के लगभग तीन लोगों ने मुकेश पर चाकुओं से हमला कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आए तो हमलावर भाग निकले. लोगों ने तीन लोगों को मौके से भागते हुए भी देखा. गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों की माने तो वारदात में किसी परिचितों का हाथ है. खबर यह भी है कि मुकेश के पिता फूलचंद झारिया प्राचार्य रहे, जिनकी मौत के बाद पत्नी को पेंशन मिल रही है. मुकेश द्वारा कुछ काम न किए जाने के कारण पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके घाना खमरिया में रह रही है. मां की पेंशन से घर का खर्च चलता रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JABALPUR: यश सोनी-श्वेता यादव उप-महाधिवक्ता बने, एमपी शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने जारी की सूची
एमपी: PWD मिनिस्टर राकेशसिंह के साथ सायबर फ्राड, फर्जी आईडी बनाकर ठग मांग रहा रुपया..!
एमपी: इस सूखे जिले में बारिश के लिए टोटका, गधा-गधी की कराई गई शादी
एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस