पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित गढ़ क्षेत्र में आज दोपहर तीन बजे के लगभग जर्जर मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक महिला अभिभावक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब बच्चे स्कूल से अपने घर लौट रहे थे.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सनराइज स्कूल में अध्ययनरत चार बच्चे आज स्कूल छूटने के बाद पैदल अपने घर जाने के लिए निकले. जब वे गढ़ क्षेत्र में एक सकरी गली से गुजर रहे थे. इस दौरान एक जर्जर मकान की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में चारों बच्चे व महिला आ गई, दीवार गिरते देख लोगों में चीख पुकार मच व भगदड़ मच गई. इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत करके मलबे के नीचे दबे चारों बच्चों व महिला को निकालकर गंगेव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर चार बच्चों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक बच्ची व महिला की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया. हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस अधिकारियों ने तीन बच्चे एक ही परिवार के है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि दो भाईयों के बीच विवाद के चलते यह मकान दिनों दिन जर्जर होता जा रहा था, आज इसकी दीवार गिर गई, जिससे यह हादसा हो गया. कई बाद स्कूल संचालक व अभिभावकों ने भी मकान को गिराने के लिए कहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दीवार बिना पिलर की थी, जिसके चलते हादसा हुआ है, आवाज सुनकर हम सभी लोग दौड़कर पहुंच गए थे. जिन्होने बच्चों को मलबे से निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
सीएम ने की दो-दो लाख रुपए मदद की घोषणा-
हादसे की खबर मिलते ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिन परिवारों पर यह गहन दुख पड़ा है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाए है. उन्होने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.
हादसे में इन बच्चों की हुई है मौत-
-मान्या पिता वीरेन्द्र गुप्ता उम्र ७ वर्ष ;७द्ध पिता, दूसरी क्लास
-अंशिका पिता सुरेन्द्र गुप्ता उम्र ५ वर्ष, एलकेजी
-सिद्धार्थ पिता वीरेन्द्र गुप्ता उम्र ५ वर्ष, एलकेजी
-अनुज पिता इंद्रपाल प्रजापति
इनकी हालत है गंभीर-
-रक्षा पिता सुरेन्द्र गुप्ता उम्र ७ वर्ष, चौथी क्लास
-अभिवावक रानी पति इंद्रपाल प्रजापति
JABALPUR: यश सोनी-श्वेता यादव उप-महाधिवक्ता बने, एमपी शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने जारी की सूची
एमपी: PWD मिनिस्टर राकेशसिंह के साथ सायबर फ्राड, फर्जी आईडी बनाकर ठग मांग रहा रुपया..!
एमपी: इस सूखे जिले में बारिश के लिए टोटका, गधा-गधी की कराई गई शादी
एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस