पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज बरगी बांध के 8 गेट और खोल दिए गए, अब बांध के 17 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर चौथी बार बरगी बांध के गेट खोले गए है. आज ही दो बार बांध के गेट खोले गए है, दोपहर एक बजे चार गेट फिर शाम 6 बजे चार गेट. बरगी बांध प्रबंधन का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश होती रही तो बांध के और भी गेट खोले जा सकते है.
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार आज सुबह बरगी डेम का जलस्तर 421.25मीटर रिकार्ड किया गया है. जो ऑपरेशन मैनुअल के अनुसार 15 अगस्त तक निर्धारित 421 मीटर से अधिक है. वही कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण बांध 88 प्रतिशत भर चुका है. बांध के बैक वाटर से मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी ऊपर हो गया है.
बांध में वर्तमान में 4 हजार 523 क्यूमेक पानी की आवक हो रही है . परियोजना प्रशासन ने बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज दोपहर 1 बजे जल निकासी की मात्रा बढाने का निर्णय लिया. जिसके चलते बांध के चार और गेट खोल दिए गए. कैचमेंट एरिया से पानी की आवक को देखते हुए शाम 6 बजे फिर चार गेट खोल दिए गए. इस तरह से अब कुल 17 गेट से पानी की निकासी की जा रही है. सभी तेरह गेट को औसतन 1.96 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है. कार्यपालन यंत्री श्री सूरे के अनुसार बांध के स्पिल-वे गेटों से जल निकासी की मात्रा इसमें पानी की आवक को देखते हुये कभी भी और बढ़ाई जा सकती है अथवा घटाई जा सकती है . उन्होंने बताया कि बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की और बढ़ोतरी होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द
रीवा से भोपाल के मध्य जबलपुर होकर नियमित रेल सेवा का संचालन
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम