पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लगातार हो रही बारिश कच्चे मकानों के लिए खतरा बन गई है. आज सुबह संजीवनी नगर स्थित चौधरी मोहल्ला में एक कच्चा मकान गिरने से वृद्धा कृष्णाबाई शर्मा की मौत हो गई. लोगों ने मकान गिरते देखा तो दौड़कर पहुंच गए और वृद्धा को मलबे के नीचे से निकाला. हादसे की खबर मिलते ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पहुंच गए और परिजनों ने मुलाकात कर सात्वंना दी.
बताया गया है कि नरसिंहपुर निवासी कृष्णाबाई शर्मा उम्र 61 वर्ष पिछले करीब दस साल से चौधरी मोहल्ला संजीवनी नगर में अपनी बेटी क ी ससुराल के पास किराए का मकान लेकर रह रही है. आज वे अपने घर में आराम कर रही थी, इस दौरान मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने मलबे के नीचे दबी वृद्धा कृष्णाबाई को किसी तरह बाहर निकाला. खबर मिलते ही नगर निगम व पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी. परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया गया. हादसे की खबर मिलते ही लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह चौधरी मोहल्ला पहुंच गई. जहां पर उन्होने कृष्णा शर्मा के असामयिक निधन पर परिजनों से भेंट कर सात्वंना दी. उन्होंने मृत महिला के परिजनों को शासन की ओर से चार लाख रुपए की राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि जर्जर मकान को चिन्हित कर उसमें रहने वालों को अलग कर रहने की व्यवस्था की जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द
रीवा से भोपाल के मध्य जबलपुर होकर नियमित रेल सेवा का संचालन
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम