दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में रहने के लिए कमरा या फ्लैट तलाशना बेहद मुश्किल होता है. इसके लिए हमें कई एजेंटों से मिलना पड़ता है, वो कमरे दिखलाते हैं, पसंद आए तो सिक्युरिटी मनी भी देनी पड़ती है, साथ ही ब्रोकरेज अमाउंट भी चुकाना पड़ता है. लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में कई चीजें बड़ी आसान हो गई हैं. अब कई ऐसे ऐप्स हैं, जहां पर आप बिना ब्रोकर के भी घर तलाश सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपने कहीं कोई कमरा किराए पर ले लिया है और रूम पार्टनर की तलाश है, तब भी आप सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर सकते हैं. लोग वहां से आपसे संपर्क कर लेंगे. इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने लिए किराएदार ढूंढ रही है. वो मर्द हो या औरत, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन एक शर्त है.
अब आप सोच रहे होंगे कि वो शर्त क्या है? ऐसे में बता दें कि आपको उस लड़की का फ्लैटमेट बनकर रहना होगा. यानी कि आपको उसके साथ फ्लैट को शेयर करना होगा. वायरल हो रहे वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि ये सुंदर हसीना अपने लिए एक फ्लैटमेट ढूंढ रही है. वीडियो में वो कहती हुई नजर आ रही है कि मुझे एक फ्लैटमेट की तलाश है, वो भी 3 से 4 महीने के लिए. मेरा घर बहुत सुंदर है, लेकिन उस घर में मैं भी साथ ही रहूंगी. इतना ही नहीं, इस महिला को सिक्युरिटी मनी भी नहीं चाहिए. महिला का नाम निकिता कैट है, जो एक मार्केटिंग, ब्रांडिंग एजेंसी चलाती हैं. उनका यह 2BHK घर जुहू में है, जहां पर उन्हें फ्लैटमेट चाहिए.
निकिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से इस वीडियो को शेयर किया है. निकिता को इंस्टाग्राम पर 75 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वे देखने में भी बहुत खूबसूरत हैं. इतना नहीं, सोशल मीडिया पर वे अक्सर मार्केटिंग से जुड़ी चीजों को भी शेयर करती हैं. साथ ही साथ अपने पर्सनल वीडियो और तस्वीरें भी डालती हैं. फ्लैटमेट तलाशती निकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो को उन्होंने मार्च में शेयर किया था. ऐसे में संभावना है कि उन्हें अपना फ्लैटमेट मिल गया होगा. निकिता के इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि हजारों ने शेयर किया है. इतना ही नहीं, 12 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.