उधना-गाजीपुर-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

उधना-गाजीपुर-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

प्रेषित समय :18:26:17 PM / Wed, Aug 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सके.

इस अनारक्षित स्पेशल गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 09061 उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप में दिनांक 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त (04 ट्रिप) उधना से बुधवार को रात्रि 22.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 06.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09062 गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त (04 ट्रिप) गाजीपुर सिटी से शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे रवाना होकर शनिवार को सायं 18.00 बजे उधना पहुँचेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त पद पर एसडीजीएम नीरज कुमार का मनोयन

रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल का आदेश : सिर्फ वर्दी नहीं काफी, ट्रेन यात्रा के समय GRP-RPF को रखना होगा टिकट या पास

मिस्र मेें भीषण हादसा, पिकअप ट्रक, ट्रेलर और मिनी बस की भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, 20 घायल

Chhattisgarh: हरेली त्यौहार के दिन मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, 535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई नियुक्ति

रेलवे का बेड रोल चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, होगी 5 साल की जेल, देना होगा जुर्माना