काम के अत्यधिक बोझ के कारण टाटा स्टील के सुपरवाइजर ने किया आत्महत्या

काम के अत्यधिक बोझ के कारण टाटा स्टील के सुपरवाइजर ने किया आत्महत्या

प्रेषित समय :20:28:04 PM / Thu, Aug 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अनिल मिश्र/जमशेदपुर 

एक ओर जहां देश में नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारों की लम्बी फौज है. जिसके लिए नित्य -प्रतिदिन राज्यों और केन्द्र की सरकार के खिलाफ सड़क पर बेरोजगार युवाओं का धरना -प्रदर्शन आम बात हो गई है. वहीं दूसरी तरफ काम के बोझ तले दबे रहने के कारण लोग आत्महत्या करने पर उतारू हो गए हैं.
ताज़ा मामला झारखंड प्रदेश के इस्पात एवं लौह नगरी जमशेदपुर यानी टाटा नगर से आये हैं.   

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान के पास स्थित टाटा स्टील  यूआइएसएल के कार्यालय में कंपनी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर सुपरवाइजर ओमप्रकाश साहू (56वर्ष)ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.‌आत्महत्या करने के पहले ओमप्रकाश साहू ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर कार्यालय में छोड़ गए हैं.जिसको गोलमुरी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

इस सुसाइड नोट में उन्होंने काम का अत्यधिक बोझ डाले जाने की बात लिखी है. गोलमुरी वर्कर्स फ्लैट संख्या 102 स्थित कार्यालय में ओमप्रकाश साहू टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. बुधवार की देर शाम उन्होंने अपने सहयोगियों को दोसा खाने के लिए रेस्टोरेंट में भेज दिया. इसके बाद नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. कुछ देर बाद उनके सहयोगियों ने दोसा खाकर जब कार्यालय पहुंचे तो उनकी आंखें फटी पड़ी रह गई.शव को फंदे से लटकते देख इन लोगों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों और गोलमुरी थाना को दी. पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में ओमप्रकाश साहू ने साफ तौर पर कार्यालय में काम के बोझ से परेशानी की बात लिखी है. ओमप्रकाश ने चार क्लस्टरों एग्रिको, सिदगोड़ा, ओल्ड और न्यू बारीडीह के साथ -साथ बारीडीह ईएमसी के काम का बोझ देने की बात कही गई है. उसने आगे लिखा है कि मुझसे ज्यादा काम नही हो पा रहा है. इस संबंध में अपने चीफ़ और एरिया मैनेजर से भी बात कही थी. मगर समाधान नहीं निकला. मैं पिछले चार-पांच माह से काफ़ी परेशान हूं. सुसाइड नोट में अपने चीफ़ सर से निवेदन करता हुए उन्होंने आगे लिखा है कि मैं इस दुनिया को अलविदा कह जा रहा हूं. मेरा जो पारिश्रमिक राशि है वो मेरी पत्नी को दिलवा दिजीएगा. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.वही इस कंपनी के प्रबंधन ने ओमप्रकाश साहू के आत्महत्या करने के बाद परिजनों को हरसंभव मदद करने का वादा भी कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड से नोएडा में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को RPF ने कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

झारखंड सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, हर साल दिए जाएंगे 12000 रुपये, ये होंगी पात्र

झारखंड में 24 घंटे में दूसरा पुल ध्वस्त, बिहार में पुल गिरने का बन चुका है रिकार्ड

झारखंड में 83 प्रतिशत मूल निवासियों को मिली नौकरी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- आगे भी ऐसा करेंगे

झारखंड विधानसभा में स्पीकर पर फेंके पेपर, जमकर हुआ हंगामा, 18 विधायक सस्पेंड