बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण हाल ही में मुंबई में बांद्रा के चाइनीज रेस्टोरेंट में दिखाई दीं. इस दौरान एक्ट्रेस अकेले थीं. न तो उनके पति रणवीर सिंह नजर आए और न ही उनका परिवार आस पास दिख रहा था. अभिनेत्री इस दौरान चाइनीज फूड का आनंद लेने के लिए इस रेस्टोरेंट के बाहर पहुंची थी. दीपिका पादुकोण को देखने के बाद हर कोई उनके लुक और बेबी बंप को ही निहारता रह गया.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस दौरान प्रिंटेड लॉग ग्रीन कलर का कुर्ता और पायजामा पहना था जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी आपको कैसे ग्लैमरस दिखना है ये कोई दीपिका से सीखे. चेहरे पर इनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. एक्ट्रेस को देख उनके फैंस की भीड़ सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने के लिए उमड़ पड़ी जिसके बाद अदाकारा ने अपने फैंस को निराश नहीं किया.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के साथ उनका परिवार तो नहीं दिखाई दिया लेकिन उनके बॉडीगॉर्ड जलाल जिन्होंने उनका पूरा ध्यान रखा. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने काफी अच्छे से दीपिका का ख्याल रखा.
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गार्ड बहुत प्रोटेक्टिव है. मेरा मतलब है कि अच्छी तरह से सुरक्षा की गई है. दूसरे ने कॉमेंट किया, 'रणवीर सिंह को यहां होना चाहिए. वहीं तीसरे यूजर का कहना है कि- दीपिका का बॉडीगार्ड जलालुद्दीन इनका काफी ध्यान रखता है. वहीं कुछ ने बोला दीपिका को शायद चाइनीज खाने की क्रेविंग हुई होगी.