हाथ में लगी मेहंदी का रंग होगा गहरा, बस साथ में अप्लाई कर लें 5 चीजें

हाथ में लगी मेहंदी का रंग होगा गहरा, बस साथ में अप्लाई कर लें 5 चीजें

प्रेषित समय :12:02:19 PM / Fri, Aug 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सावन के महीने में हाथों में मेहंदी की खुशबू और रंग का जिक्र होना स्वाभाविक है. बहनों के लिए रक्षाबंधन का खास अवसर तब और भी खास बन जाता है, जब उनके हाथों पर लगी मेहंदी का रंग और भी गहरा हो जाता है. लेकिन हर बार हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा हो, ऐसा नहीं होता. हालांकि, अगर आप कुछ कमाल के आजमाए हुए ट्रिक्‍स की मदद लें तो अपने हाथों पर लगी मेहंदी के रंग को और भी गहरा कर सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनसे आपकी मेहंदी का रंग रक्षाबंधन पर और भी खूबसूरत दिखाई दे.

लौंग का धुआं:
अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों पर लगी मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इसके सूखने के बाद हाथों को गरम लौंग के धुएं पर कुछ मिनट तक रखें. लौंग की गरमी से मेहंदी का रंग नेचुरल तरीके से गहरा हो जाता है. हालांकि बेहतर होगा कि आप धुआं दिखाने से पहले मेहंदी पर नींबू और चीनी का रस लगाएं.

विक्स या टाइगर बाम:
जिस विक्‍स या टाइगर बाम का इस्‍तेमाल आप दर्द दूर करने के लिए करते हैं दरअसल, इसकी मदद से आप मेहंदी के रंग को गहरा कर सकती हैं. इसके लिए सूखी मेहंदी को हटाने के बाद, उस पर विक्स या टाइगर बाम लगाएं. इन मेंथॉल युक्त उत्पादों से रंग और गहरा हो जाता है.

ग्लूकोज या कॉर्न सिरप:
जब मेहंदी सूख जाए तो आप इस पर ग्लूकोज या कॉर्न सिरप की एक पतली लेयर लगाएं. यह मिश्रण मेहंदी को लंबे समय तक गीला रखता है, जिससे उसका रंग गहरा होता है.

चाय का प्रयोग:
मेहंदी लगाने से पहले अगर आप हाथों को गुनगुने चाय के पानी से धोएंगे तो चाय में मौजूद टैनिन्स मेहंदी के रंग को गहरा बनाने में मदद कर सकते हैं.

सरसों के तेल की मालिश:
मेहंदी सूखने के बाद जब आप इसे हटा लें तो पहले हाथों पर सरसों के तेल की मालिश करें. सरसों का तेल हथेली पर गर्मी पैदा करता है, जिससे मेहंदी का रंग और भी गहरा हो जाता है. इन कमाल के टिप्स को अपनाकर आप अपने हाथों पर लगी मेहंदी का रंग और भी गहरा कर सकेंगी.