Tata ने लॉन्च की Curvv EV और 2 लाख रुपये तक सस्ती हुई Nexon EV

Tata ने लॉन्च की Curvv EV और 2 लाख रुपये तक सस्ती हुई Nexon EV

प्रेषित समय :08:56:49 AM / Fri, Aug 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

भारत में इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में बैटरी से चलने वाली एक नई कार Curvv EV को लॉन्च किया है. यह लोगों के लिए एक नए ईवी ऑप्शन के तौर पर सामने आई है. इसके अलावा टाटा की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों को सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. यह टाटा के डिस्काउंट ऑफर्स के साथ होगा. नेक्सॉन ईवी, टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी जैसी कारों पर 2 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है.

इंडिया में टाटा की कई इलेक्ट्रिक कारें बिकती है. इनमें ताजा कर्व ईवी के अलावा नेक्सॉन ईवी, पंच ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं. लोगों के पास बैटरी से चलने वाली हैचबैक, सिडैन और एसयूवी खरीदने का ऑप्शन रहता है. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

सबसे तगड़ा डिस्काउंट टाटा नेक्सॉन ईवी पर मिल रहा है. इस महीने यह कार खरीदने पर 2.05 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. इसमें टॉप स्पेक Empowered+ LR वेरिएंट्स पर 1.80 लाख रुपये तक का ग्रीन बोनस मिलेगा. दूसरे वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये तक ग्रीन बोनस मिल रहा है.

Creative+ MR वेरिएंट पर केवल 20,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा. 2023 मॉडल्स की नेक्सॉन ईवी पर 25,000 रुपये का ग्रीन बोनस अलग से दिया जा रहा है. नेक्सॉन ईवी की सिंगल चार्ज रेंज 465 किमी है, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये तक है.

टाटा टियागो ईवी का लॉन्ग-रेंज XT वेरिएंट खरीदने पर 50,000 रुपये तक का ग्रीन बोनस मिलेगा. इसके अलावा हाई-स्पेक LR वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच बचत की जा सकती है. MR वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 2023 मॉडल्स पर 15,000 रुपये का बोनस अलग से मिलेगा. टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99-11.89 लाख रुपये है. फुल चार्ज में यह कार 315 किमी दौड़ेगी.

टाटा पंच ईवी को आप 30,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार पर अलग से कोई बोनस नहीं दिया जा रहा है. एक बार फुल चार्ज करने पर पंच ईवी से 421 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है. टाटा टिगोर ईवी पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दे रही है.