किराया लेकर कहानी सुनाकर सुलाती है लड़की, महीने में कमाई है लाखों की

किराया लेकर कहानी सुनाकर सुलाती है लड़की, महीने में कमाई है लाखों की

प्रेषित समय :11:06:16 AM / Fri, Aug 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जो रात में सो पाते हैं, वो अपनी ज़िंदगी में दुखी नहीं रहते. जो परेशान हैं, उन्हें चैन की नींद नहीं आ सकती. अब इसके लिए भी लोग प्रोफेशनल हेल्प ले रहे हैं. पड़ोसी देश चीन में तो बाकायदा इसके लिए सर्विस उपलब्ध है. भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में कभी तनाव तो कभी अकेलेपन से सो न पाने वाले लोगों को लड़की चैन की नींद सुलाती है. इसके बदले उसे महीनेभर में लाखों की कमाई भी हो जाती है.  

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में स्लीपमेकर्स की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. ये डिमांड खासतौर पर उन लोगों की होती है, जो सप्ताह में 6 दिन 12 घंटे की नौकरी कर रहे हैं और उनके पास शादी और ज़िंदगी के दूसरे तनाव होते हैं. स्लीपमेकर्स ऐसे लोगों को कहानी सुनाकर और उनसे बातें करके शांत करते हैं और सुला देते हैं. पार्ट टाइम स्लीपमेकर का काम करने वाली ताओज़ी बताती हैं कि उन्हें पहले खुद ये सर्विस ली थी, इसके बाद उन्होंने इसे पार्ट टाइम करना शुरू कर दिया. वे लोगों की उन समस्याओं को सुनती हैं, जो वे अपनों को नहीं बता सकते. जब वे अपनी बात कह लेते हैं, तो उन्हें अच्छी नींद आती है.

ये काम सिर्फ लोगों को सुकून देने का ही नहीं है, इसमें कमाई भी अच्छी खासी है. इसकी अलग-अलग कैटेगरीज़ हैं. अगर कोई घंटे के हिसाब से सर्विस लेता है तो 260 युआन यानि 3000 रुपये में प्रति घंटे देने होते हैं. वहीं अगर कोई महीने भर के लिए फुल टाइम सर्विस लेगा, तो उसे साढ़े 3 लाख रुपये देने लोगों. ज्यादातर क्लाइंट्स की उम्र 30-40 साल होती है, जो सिर्फ अपनी बात कहना चाहते हैं. कुछ लोग प्यारी-प्यारी कहानियां सुनकर सोते हैं.