Rail News: सितंबर तक जबलपुर रेल मंडल में ये 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यह है कारण, देखिये लिस्ट

Rail News: सितंबर तक जबलपुर रेल मंडल में ये 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यह है कारण, देखिये लिस्ट

प्रेषित समय :16:43:31 PM / Mon, Aug 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल ने सितंबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कटनी मुड़वारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य किया जा रहा है. इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को अस्थायी रूप से अगस्त व सितंबर में कुछ दिनों के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

ये गाडिय़ां रहेंगी रद्द

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
06603 बीना-कटनी मुड़वारा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
06604 कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30,31 अगस्त, 3 सितंबर को निरस्त रहेगी.
11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त, 3 सितंबर को निरस्त रहेगी.
13025 हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस 09 सितंबर को निरस्त रहेगी.
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
11703 रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 05, 08, 10, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
11704 डा.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 6, 9, 11, 13 सितंबर तक निरस्त.
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे- जीडीसीई पेपर लीक, सीबीआई ने 11 ठिकानों पर की छापेमारी, कई अभ्यर्थियों को पहले दिया गया था पेपर

रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल का आदेश : सिर्फ वर्दी नहीं काफी, ट्रेन यात्रा के समय GRP-RPF को रखना होगा टिकट या पास

रेलवे का बेड रोल चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, होगी 5 साल की जेल, देना होगा जुर्माना

विशाखापट्टनम: रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग

रेलवे में निकली 10वीं पास के लिए जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी