नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की लेटेस्ट लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने बाजी मारी है. लगातार छठे साल IIT-M देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. वहीं, IISC बेस्ट यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF रैंकिंग के नौवें संस्करण का अनावरण किया. रैंकिंग के मुताबिक, इंजीनियरिंग कैटेगरी में IIT-M पहले स्थान पर, जबकि आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज ने भारत के बेस्ट कॉलेज के रूप में मिरांडा हाउस को हटा दिया है, जिससे टॉप पर मिरांडा हाउस का 7 साल का राज समाप्त हो गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रैंकिंग, रेटिंग और मान्यता NEP 2020 की एक महत्वपूर्ण सिफारिश है. उन्होंने उन संस्थानों को बधाई दी जिन्होंने टीचिंग, इनोवेशन, रिसर्च, ग्रेजुएशन रिजल्ट्स और अन्य पारामिटर्स में बेहतर प्रदर्शन किया.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISC), बेंगलुरु और IIT बॉम्बे ने ओवलऑल कैटेगरी में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. IIT दिल्ली, जो पहले तीसरे स्थान पर था, चौथे स्थान पर खिसक गया. इस साल NIRF ने 3 नई कैटेगरी शुरू कीं. इनमें स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी, स्किल्स यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी शामिल हैं. स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगरी में चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी टॉप पर रही, जबकि ओपन यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) टॉप पर रहा.
नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (जो रैंकिंग तैयार करता है) के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने अगले साल एक स्थिरता रैंकिंग शुरू करने की योजना की घोषणा की, जो एजुकेशन में कार्बन तटस्थता और स्थिरता पर बढ़ते जोर को दर्शाती है.
NIRF 2024 रैंकिंग में 6517 यूनिक इंस्टिट्यूट्स हुए शामिल
NIRF 2024 में 6517 यूनिक इंस्टिट्यूट्स शामिल हुए, जो 2016 में 2426 से कहीं ज्यादा हैं. अलग-अलग कैटेगरी में कुल आवेदनों की संख्या 10 हजार 845 तक पहुंच गई, जो फ्रेमवर्क की शुरुआत के बाद से 204.21% की बढ़ोतरी को दिखाता है. संस्थानों का मूल्यांकन पांच पारामिटर्स पर किया गया. इनमें टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स; रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस; ग्रेजुएशन रिजल्ट; आउटरीच और इन्क्लूसिव; और परशेप्शन शामिल है. सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) के आधार पर G20 मिशन LIFE के अनुरूप इस साल एडिशनल क्राइटेरिया शामिल किए गए. कैटेगरी स्पेसिफिक रैंकिंग में, IISC बेंगलुरु ने यूनिवर्सिटीज में टॉप स्थान प्राप्त किया, उसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान रहा.
मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट में IIM अहमदाबाद टॉप पर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है, जिसके बाद IIM बैंगलोर और IIM कोझिकोड का स्थान है. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS दिल्ली ने मेडिकल इंस्टिट्यूट कैटेगरी में टॉप पर रहा. डेंटल कॉलेजों में सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई और मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज ने टॉप दो में शामिल रहे, जबकि मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा.
लॉ कॉलेजों में टॉप पर कौन सा कॉलेज?
लॉ कॉलेजों की लिस्ट में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु सबसे ऊपर रहा. अन्य टॉप स्टेट पब्लिस यूनिवर्सिटीज में सबसे ऊपर अन्ना यूनिवर्सिटी रहा. इसके बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी शामिल रहे. धर्मेंद्र प्रधान ने व्यापक मूल्यांकन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की क्वालिटी, परफॉर्मेंस और स्ट्रेंथ जानना स्टूडेंट्स और पैरेंट्स का अधिकार है. इसलिए, देश के सभी 58 हजार हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन को रैंकिंग और रेटिंग ढांचे के अंतर्गत आना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने रैंकिंग पारामीटर्स के रूप में जॉब और स्किल्स को शामिल करने की भी अपील की और संस्थानों से महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने और भविष्य के संस्करणों में उच्च रैंकिंग के लिए प्रयास करने का आग्रह भी किया.
UGC के चेयरमैन ने बताया- NIRF रैंकिंग की जरूरत क्यों?
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने भाग लेने वाले संस्थानों के प्रयासों की सराहना की और उन लोगों से आग्रह किया जो इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. उन्होंने कहा कि NIRF केवल रैंकिंग अभ्यास नहीं है, बल्कि संस्थागत परिवर्तन का संकेतक है. ये संस्थानों को अपने प्रदर्शन की तुलना साथियों से करने, ताकत की पहचान करने और सुधार के क्षेत्रों को संबोधित करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि NIRF रैंकिंग एक संकेत है, न कि एक मंजिल. ये आत्म-मूल्यांकन और विकास की एक सतत प्रक्रिया है. मुझे विश्वास है कि हमारे उच्च शिक्षा संस्थानों के सामूहिक प्रयास भारत में शिक्षा के मानकों को ऊंचा उठाएंगे.
यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट...
टॉप मेडिकल इंस्टिट्यूट्स
1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
2. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान बैंगलोर
5. जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी
6. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
8. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
10. मद्रास मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी सामान्य अस्पताल, चेन्नई