रक्षाबंधन के दिन दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो इन मेकअप लुक्स को करें ट्राई

रक्षाबंधन के दिन दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो इन मेकअप लुक्स को करें ट्राई

प्रेषित समय :10:24:30 AM / Tue, Aug 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हर कोई तैयार होने के वक्त अपने ड्रेस के हिसाब से मेकअप करते हैं. वहीं, कई महिलाएं हर त्यौहार पर यूनिक लुक अपनाना चाहती हैं. त्यौहार की बात की जाएं तो रक्षा बंधन आने वाला है. इस दिन ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में कई महिलाएं मेकअप को लेकर कंफ्यूज हो जाती है.  अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस रक्षाबंधन में किस तरह का मेकअप कैरी करें तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सिंपल लुक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं. 

स्मज आई लुक- अगर आपको अपनी आंखों को बोल्ड लुक देना पसंद हो स्मज आई लुक कैरी कर सकते हैं. स्मज आई लुक मेकअप को करने के लिए आपको सिर्फ लाइट ब्राउन आई शैडो और काजल पेंसिल की जरूरत होगी. स्मज आई लुक के साथ लिप्स लिए पीच कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं. स्मज आई मेकअप लुक करने से आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

बेज मेकअप लुक- बेज मेकअप लुक सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. परफेक्ट मेकअप लुक के लिए आपको सही बेज कलर चुनना होगा. इस लुक को आप ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न या वेस्टर्न पर ट्राई कर सकती हैं. 

मैट मेकअप लुक- अगर आपको  ग्लिटर वाला लुक नहीं पसंद हैं तो मैट मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं. मैट मेकअप लुक हर तरह के ड्रेस पर परफेक्ट लगता है. आप नैचुरल लुक देने के लिए सिंपल मैट मेकअप कर सकती हैं. वहीं, फ्रेश लुक के लिए क्रीम और लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज करें. 

न्यूड मेकअप लुक- आजकल न्यूड मेकअप लुक काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में आप रक्षा बंधन के दिन न्यूड मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं.  न्यूड मेकअप लुक करने के लिए पहले बेस लगाएं और न्यूड लिपस्टिक लगाएं. मेकअप को और सुंदर करने के लिए मस्कारा और काजल लगाना ना भूलें.