भारतीय डाक विभाग यानी इंडिया पोस्ट जल्द ही देशभर के 23 पोस्ट सर्किलों में 44,228 पदों पर भर्तियों के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने वाला है. ये भर्तियां इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर होने वाली हैं. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. जीडीएस मेरिट लिस्ट अनुमोदित बोर्ड से कक्षा 10वीं/मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट के साथ ही डाक विभाग कट-ऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल्स भी जारी करेगा.
पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक, डाक विभाग करेक्शन यानी सुधार विंडो फैसिलिटी खत्म होने के दो से तीन दिन बाद मेरिट लिस्ट जारी करता है. इस साल करेक्शन विंडो 6 अगस्त से 8 अगस्त तक खुली थी. वहीं, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया था.
जीडीएस मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए टिप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर मेंशन होगा.
फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के 23 सर्किलों में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), शाखा डाकपाल (बीपीएम) और सहायक शाखा डाकपाल (एबीपीएम)/डाक सेवक के पदों को भरा जाएगा, जिसमें राजस्थान में 2718 पद, बिहार में 2558 पद, उत्तर प्रदेश में 4588 पद, छत्तीसगढ़ में 1338 पद और मध्य प्रदेश में 4011 पद शामिल हैं.
जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में होंगे, उन्हें एसएमएस और उनके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. उन्हें अपने संबंधित सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अंतिम नियुक्ति पाने के लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड के लिए जाना पड़ेगा. इसके लिए डेट एसएमएस के माध्यम से बताया जाएगा.
India Post Recruitment 2024: वैरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
कक्षा 10/एसएससी/एसएसएलसी की ओरिजिनल मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 दिन का कंप्यूटर ज्ञान प्रशिक्षित प्रमाण पत्र