12 करोड़ के 'चिकन' खा गई महिला, हुई 9 साल की जेल

12 करोड़ के

प्रेषित समय :09:53:47 AM / Thu, Aug 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कुछ चोरों के पास इतना दिमाग होता है कि वो चुपके से अपनी नौकरी में रहते ही घोटाले कर जाते हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता. चोरी करना किसी भी हालत में सही नहीं माना जा सकता है. उस पर भी अगर आप किसी के हक का खाना चोरी कर लेते हैं, तो ये पाप से कम नहीं है. आपने घोटाले और भ्रष्टाचार तरह-तरह के सुने होंगे लेकिन शायद ही कभी सुना हो कि कोई चिकन की भी चोरी कर सकता है. एक महिला ने ऐसा ही किया और 12 करोड़ के चिकन उड़ा दिए.

अमेरिका के इलिनॉयस नाम के प्रांत की ये घटना है. यहां पर वेरा लिडेल नाम की एक महिला हार्वे स्कूल डिस्ट्रिक्ट में काम करती थी. एबीसी न्यूज़ के मुताबिक 68 साल की लिडेल ने छात्रों के लिए आने वाले चिकन की पूरी खेप ही चुरा ली. ये काम उसने कोविड महामारी के दौरान किया. कुक काउंटी प्रोसिक्यूटर्स के मुताबिक लिडेल की नौकरी Gordon Food Services से खाने का ऑर्डर प्लेस करने की भी थी. यहीं से स्कूल के लिए फूड स्प्लाई आती थी. लिडेल ने जुलाई, 2020 से फरवरी 2022 तक चिकन विंग्स का ऑर्डर प्लेस किया, इसकी बिलिंग भी करा ली लेकिन चिकन बच्चों को देने के बजाय बाहर भिजवा दिया.

चूंकि कोविड में बच्चे स्कूल आ ही नहीं रहे थे, ऐसे में लिडेल ने इस दौरान उनके नाम पर कुल डेढ़ मिलियन यूएस डॉलर्स यानि 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का फ्रॉड कर डाला. महिला का ये कारनामा तब सामने आया, जब साल 2023 में ऑडिट होने लगा. यहां फूड सर्विस का बजट 2 करोड़ रुपये ज्यादा था. इस मामले में लिडेल को 9 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है.