78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पमरे में धूमधाम से मनाया गया, रेलवे जीएम ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पमरे में धूमधाम से मनाया गया, रेलवे जीएम ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण

प्रेषित समय :17:11:49 PM / Fri, Aug 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित किया गया जहां महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जोन्स एम्बुलेंस एवं स्काउट गाइड के बच्चों ने मार्च पास्ट परेड किया. इस अवसर पर समारोह में महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं तथा विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अपर मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, रेल अधिकारीगण, रेल सुरक्षा बल के जवान, एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में बच्चे, परिजन उपस्थित रहे.

महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने संदेश वाचन में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के सभी रेल कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय रेल का देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है एवं पश्चिम मध्य रेल भारतीय रेल के हृदय स्थल में स्थित एक महत्वपूर्ण जोन है. माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2024 के दौरान पश्चिम मध्य रेल की 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है.

वर्ष 2024 के दौरान पश्चिम मध्य रेल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों में लदान में जनवरी से जुलाई 2024 तक हमने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 33.50 मिलियन टन की लोडिंग की है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान हमारी कुल आरंभिक आय में लगभग 684 करोड़ रू. तथा संविभाजित आय में 1000 करोड़ रू. से अधिक की वृद्धि हुई है. अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024 के दौरान अब तक लगभग 142 किमी. नई लाईन एवं दोहरीकरण/तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये गए हैं. साथ ही 9 आरओबी  तथा 30 एलएचएस स्थापित किये गये हैं तथा 100 पुलों का पुनरूद्धार के कार्य भी किये गए है.  पश्चिम मध्य रेल सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन के लिए दृढ़ संकल्पित है और वर्ष 2024 में अब तक 17 मानव सहित समपार फाटक बंद किये गये हैं एवं 13 विभिन्न संरक्षा अभियानों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया है. साथ ही कुल 16 स्टेशनों पर नए पैनल इंटरलॉकिंग/इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा 233 थिक वेब स्विच स्थापित किये गये हैं. संरक्षित रेल संचालन के अंतर्गत मथुरा-नागदा रेखखण्ड में 547 रूट किमी. एवं थ्री फेस लोको पर कवच प्रणाली की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

यात्री सुविधाओं में इस वर्ष विभिन्न स्टेशनों पर 8 लिफ्ट एवं 8 एस्केलेटर स्थापित किये गये हैं. अमृत स्टेशन योजना के तहत, पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है. जिसमें जबलपुर, सतना, भोपाल, बीना, कोटा एवं डकनिया तलाव रेलवे स्टेशनों के मेजर अपग्रेडेशन के कार्य भी शामिल हैं. एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर वर्तमान में 53 स्टाल संचालित किये जा रहे हैं. इसके साथ ही मदन महल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं.

रेल सुरक्षा बल द्वारा मिशन जीवन रक्षा अभियान के तहत 20 यात्रियों की जान बचाई गई तथा 241 बच्चों को उनके परिजनों से मिलकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया है. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की 17 महिला टीमों द्वारा मेरी सहेली अभियान के अंतर्गत 15,612 अकेली महिला यात्रियों को अटेंड कर उनकी सहायता की गई. रेल कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस वर्ष विभिन्न चिकित्सालयों में फोटोथेरेपी इकाई, रेडियोग्राफी सिस्टम, स्वचालित बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर तथा एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण उपकरण स्थापित किये गये हैं.

पश्चिम मध्य रेल, संयुक्त केन्द्रीयकृत सीबीटी आधारित चयन प्रक्रिया कराने वाला पहला रेलवे जोन है. वर्ष 2024 के दौरान अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 97 नियुक्तियां प्रदान की गईं हैं तथा 2364 प्रमोशन एवं 577 कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ प्रदान किया गया है. वर्ष 2024 में पश्चिम मध्य रेल के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, स्नूकर एवं बैडमिंटन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है.  उन्होंने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं विभिन्न एसोसिएशनों को उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा जागृति (बालगृह) में भी ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय जी द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर में मरीजों को स्वास्थ लाभ एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की.

पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री दीपक कुमार गुप्ता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय सहित कार्मिक विभाग के रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भाग लिया. भोपाल एवं कोटा मण्डलों में मण्डल रेल प्रबन्धकों और जबलपुर मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिटायर्ड रेलवे आफीसर्स की पत्नियों ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव, सांस्कृतिक आयोजनों की रही धूम

रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में फंसे पटना RRB चेयरमैन, सीबीआई का सनसनीखेज खुलासा

रेलवे- जीडीसीई पेपर लीक, सीबीआई ने 11 ठिकानों पर की छापेमारी, कई अभ्यर्थियों को पहले दिया गया था पेपर

रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल का आदेश : सिर्फ वर्दी नहीं काफी, ट्रेन यात्रा के समय GRP-RPF को रखना होगा टिकट या पास

रेलवे का बेड रोल चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, होगी 5 साल की जेल, देना होगा जुर्माना