ब्राजील के मातो ग्रोसो राज्य में विमान हुआ क्रैश, पांच लोगों की मौत

ब्राजील के मातो ग्रोसो राज्य में विमान हुआ क्रैश, पांच लोगों की मौत

प्रेषित समय :15:38:37 PM / Fri, Aug 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

साओ. ब्राजील में एक विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की खबर है. यह दुर्घटना ब्राजील के मातो ग्रोसो राज्य के अमेज़ोनियन शहर अपिआकास में तब घटी, जब एक ट्विन-इंजन विमान नीचे आ गिरा.

ब्राजील की ग्लोबोन्यूज़ नेटवर्क के मुताबिक, मृतकों में अर्नी स्पीयेरिंग, एक एग्री-बिजनेस मालिक और यूनियन स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष, उनके दो पोते-पोतियां, उनकी कंपनी के एक कर्मचारी और पायलट शामिल हैं. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, सात लोगों की क्षमता वाले ट्विन-इंजन किंग एयर विमान रोंडोनोपोलिस शहर की ओर जा रहा था और पाउसादा अमेजोनिया फिशिंग लॉज से उड़ान भर रहा था, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस दुर्घटना के बारे में बताते हुए ब्राज़ीलियन एयर फोर्स ने कहा कि एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रिवेंशन सेंटर के विशेषज्ञों को अपिआकास में दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भेजा गया है. यह दुर्घटना वोएपास एयर कैरियर द्वारा संचालित एक विमान के विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त होने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद हुई है, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics: ब्राजील की तैराक ने खेलगांव से भागकर बॉयफ्रेंड के साथ गुजारी रात, हुई सस्पेंड

ब्राजील में आई बाढ़ से कई इलाकों में जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त, अब तक 56 लोगों की मौत