खुशी कपूर ने कबूल की प्लास्टिक सर्जरी की बात, होंठ फिलर और नोज़ जॉब करवाया

खुशी कपूर ने कबूल की प्लास्टिक सर्जरी की बात, होंठ फिलर और नोज़ जॉब करवाया

प्रेषित समय :12:11:38 PM / Sat, Aug 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

फिल्मी सितारों के लिए फिलर और प्लास्टिक सर्जरी करवाना आम बात है. लेकिन वह अक्सर इसे लेकर ट्रोल होते हैं. प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन पर प्लास्टिक सर्जरी और फिलर आरोप लगे और बाद में उन्होंने कबूला भी. हाल में राजकुमार राव भी ट्रोल हुए थे, तो उन्होंने जॉ लाइन पर फिलर की बात कही. अब जाह्नवी कपूर की बहन और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर को लोग ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.

काफी ट्रोल होने के बाद खुशी कपूर ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई है. इंस्टाग्राम पर एक चैट के दौरान उन्होंने कबूल किया. एक यूजर ने खुशी के एक पुराने वीडियो पर कमेंट किया, जिसमें वह बचपन में अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

खुशी कपूर पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर के फुटेज के साथ सामने आए इस वीडियो ने खुशी के बदलाव के बारे में चर्चाएं शुरू कर दीं. एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं ईमानदारी से कहूं तो ख़ुशी बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं जैसी वह पहले दिखती थीं. ऐसा लगता है कि उन्होंने वाकई अपना वजन कम कर लिया है.” जबकि दूसरे यूजर ने उनके स्किन कलर कॉम्प्लेक्स को लेकर कमेंट किया.