इजरायल के ड्रोन अटैक में कमांडर कसाब हुआ ढेर, हिजबुल्लाह ने बरसाए रॉकेट

इजरायल के ड्रोन अटैक में कमांडर कसाब हुआ ढेर, हिजबुल्लाह ने बरसाए रॉकेट

प्रेषित समय :10:54:43 AM / Sun, Aug 18th, 2024
Reporter : अभिमनोज
Whatsapp Channel

यरूशलेम. इजरायल ने अब लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के अल-हज रदवान फोर्स के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया. हिजबुल्ला ने कसाब की मौत की पुष्टि की है. हालांकि उसके पद या रैंक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इजरायली सेना ने ड्रोन हमले की फुटेज जारी की है और दावा किया कि इसमें हुसैन इब्राहिम कसाब को मार गिराया गया था. ‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कसाब उस वक्त मोटरसाइकिल से जा रहा था. वह लेबनान के टायर शहर से गुजर रहा था, तभी इजरायल ने ड्रोन अटैक में उसे मार गिराया. इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक हिजबुल्ला के 412 आतंकी मारे जा चुके हैं. कसाब भी उन्हीं मे से एक है.

इस बीच हिजबुल्लाह ने शनिवार को उत्तरी इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे. यह हमला इजरायली हवाई हमले के जवाब में किया गया. इजरायली हमले में दक्षिणी लेबनान के नबाटिया शहर के पास 10 लोगों की मौत हो गई थी. इजरायली सेना का कहना है कि हिजबुल्ला के कुछ रॉकेट खुले इलाकों में गिरे जबकि अन्य ने कई जगहों पर आग लगा दी.

उधर इजरायली सेना ने बताया है कि उसने सेंट्रल गाजा में 40 ठिकानों पर बमबारी की है. ये कार्रवाई हमास के उस दावे के बाद की गई कि उसके लोगों ने दक्षिण गाजा में कुछ इजरायली सैनिकों को मार डाला है और घायल कर दिया है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्रै ने शनिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली विमानों ने पिछले कुछ घंटों में गाजा पट्टी में 40 “आतंकवादी ठिकानों” पर हमला किया, जिसमें सैन्य भवन, हथियार डिपो और अन्य शामिल हैं.

समाचार एजेंसी ने बताया कि एक अलग बयान में, इजरायली सेना ने सेंट्रल गाजा में माघाजी शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों से तुरंत हटने को कहा। यहां से इजरायल की ओर राकेट दागे गए थे. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों से हमास द्वारा लगातार रॉकेट दागे जाने के कारण हटने के लिए कहा गया, नहीं तो सेना बलपूर्वक हटाएगी. इस बीच, हमास की सशस्त्र शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने शनिवार को दावा किया कि उसके लोगों ने गाजा शहर के दक्षिण में कुछ इजरायली सैनिकों को मार डाला और घायल कर दिया. प्रेस बयान में कहा गया, ‘हमारे लोगों ने गाजा शहर के दक्षिण में ताल अल-हवा में यूनिवर्सिटी कॉलेज के आसपास इजरायली सेना के दो वाहनों में बम विस्फोट किए.’ बयान में कहा गया कि हमास के लोगों ने मशीनगनों से सैनिकों के साथ संघर्ष किया, जिसमें कुछ इजरायली सैनिक मारे गए और कुछ घायल हो गए. जरायली सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.