पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निवास पर आज भाई-बहन के बीच स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । इस पवित्र अवसर पर राकेश सिंह को राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रूपा राव, ग्रामीण अध्यक्ष अलका गर्ग के साथ पार्टी कार्यकर्ता बहिनों एवम अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को बांधी गई 51 फुट लंबी राखी रक्षाबंधन त्यौहार की विशेषता रही ।
महिला स्व सहायता समूह में अन्नपूर्णा, शिवम, सिद्धि, शक्ति, आशा भगिनी ईक्षा एवं शारदा स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों ने राखी उत्सव में शामिल होकर मंत्री श्री सिंह को रक्षा सूत्र बांधा। श्री सिंह ने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए उनकी रक्षा का वचन दिया। श्री सिंह ने बहनों को अपनी ओर से उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा भाई-बहिन का रिश्ता अटूट व पवित्र होता है। भारत में भाई बहिन के रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मानने की प्राचीन परंपरा है। भाई की कलाई में राखी बांधते हुए बहिन अपने भाई को प्यार व आशीर्वाद देती है। उसी तरह भाई भी अपनी बहिनों को हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े होने का वचन देता है। हमारी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी बहुत उत्साह के साथ इस पर्व को मना रही है। आज मुझे भी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहनों, पार्षद बहनों एवं स्व-सहायता समूहों की सदस्य बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा और अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जानत पार्टी की सरकार बहनों के कल्याण के कोई अवसर नहीं छोड़ रही है। हमारी बहनों का भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए लाड़ली बहिना से लेकर अन्य योजनाओं को सरकार ने लागू किया है। हम गर्व के साथ देख सकते है कि हमारे देश की बहनें हर क्षेत्र में आगे आ रही है। हम देखेंगे कि रक्षा क्षेत्र में भी हमारी बहनें आगे आई है। केन्द्र की मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि रक्षा क्षेत्र में बहनों को कमीशन मिला है। कमीशन प्राप्त करके वह सेना में उच्च अधिकारी के पद पर पहुंचकर देश की सेवा कर रही है।
ये रही उपस्थित-
इस अवसर पर महिला मोर्चा महामंत्री मधुबाला राजपूत, रीना राय, मंडल अध्यक्ष सविता नामदेव, मीना ठाकुर, कविता विश्वकर्मा, गायत्री गोंटियां, तनुश्री सिंह, विभा उपाध्याय, जागृति शुक्ला, कल्पना तिवारी, नूपुर लखेरा, श्वेता सिंह, सीमा सिंह जुग्गी, सीमासिंह चौहान, माया सिंह, डिंप्पी विश्वकर्मा, पार्षद मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, पूजा पटेल, प्रिया तिवारी, निशा राठौर, लक्ष्मी चक्रवर्ती, अंशुल यादव, पूनम प्रसाद, अंशुल यादव के साथ बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
#RakshaBandhan आज का दिनः सोमवार ,19 अगस्त 2024
#RakshaBandhan आज का दिनः सोमवार ,19 अगस्त 2024