नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए सोमवार को कहा कि पूरा देश खिलाड़ियों का समर्थन करेगा क्योंकि वे इस खेल महाकुंभ में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करेंगे। पैरालंपिक खेलों का आयोजन 28 अगस्त से आठ सितंबर तक होगा। इसमें भारत के रिकॉर्ड 84 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान पैरालंपिक में पहली बार भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ तोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेताओं से भी बात की। उन्होंने कहा, 'आपकी यात्रा देश के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी आपके और आपके करियर के लिए। हमारे देश का गौरव इस बात से जुड़ा होगा कि आप सब वहां क्या हासिल करते हैं। पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है।'
उन्होंने कहा, '140 करोड़ भारतीय आपको अपना आशीर्वाद भेज रहे हैं। विजय भव:। जैसा आपने एशियाई पैरा खेलों और तोक्यो पैरालंपिक में किया था, मैं चाहता हूं कि आप सभी पेरिस में नये रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी भारत के ध्वजवाहक के रूप में पेरिस जा रहे हैं। यह यात्रा आपके जीवन, आपके करियर की बेहद महत्वपूर्ण यात्रा होने जा रही है।'
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पैरा-तीरंदाज शीतल देवी से बातचीत की। सत्रह साल की शीतल भारतीय दल की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं और वह पहली बार पैरालंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने शीतल से कहा, 'दबाव मत लीजिए। जीत या हार के बारे में मत सोचिए। आप बस अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए। पूरा देश आपका समर्थन करेगा।' शीतल ने कहा, 'सर, कोई दबाव नहीं है। मेरी तैयारी बहुत अच्छी है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि पेरिस में तिरंगा फहराया जाए।'
राइफल निशानेबाज अवनि लेखरा प्रधानमंत्री से बातचीत करने वाली अगली खिलाड़ी थीं। अवनि ने तोक्यो पैरालंपिक में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। राजस्थान की इस निशानेबाज ने कहा, 'सर, पिछली बार मेरा पहला पैरालंपिक था। मैंने चार स्पर्धाओं में भाग लिया और उससे अनुभव प्राप्त किया। इस चक्र में मैं अपने खेल, तकनीक के मामले में काफी परिपक्व हुई हूं। इस बार भी मेरा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।'