ओला ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में अपनी Roadster रेंज की तीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया. ये इलेक्ट्रिक बाइक कुल तीन वेरिएंट्स- रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो में क लाॅन्च की गई हैं. सभी मोटरसाइकिलें अलग-अलग बैटरी पैक और रेंज के साथ आती हैं. ओला रोडस्टर बाइक की शुरूआती कीमत केवल 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. आइए इन बाइक्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
कीमत- एंट्री लेवल वेरिएंट Roadster X की बात करें तो इस मॉडल को तीन बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. वहीं मिड वेरिएंट यानी Roadster को भी 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. जिनकी कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है.
इसके अलावा टाॅप माॅडल यानी Roadster Pro को कंपनी ने केवल दो बैटरी पैक्स 8kWh और 16kWh के साथ पेश किया है. जिनकी कीमत क्रमश: 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. शुरुआत के दो वेरिएंट्स रोडस्टर एक्स और रोडस्टर का लुक और डिजाइन काफी हद तक एक जैसा ही है. Roadster X का टॉप मॉडल यानी 4.5kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है.
वहीं, दूसरे मॉडल Roadster का टॉप 6kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है. रोडस्टर एक्स में 11kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जबकि रोडस्टर में 13kW का इलेक्ट्रिक मोटर है.
Roadster Pro की बात करें तो इसकी कीमत सबसे ज्यादा है. इसका टॉप मॉडल यानी 16kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 579 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है. जो कि सामान्य तौर पर किसी पेट्रोल बाइक की तुलना में भी काफी बेहतर है. ये वेरिएंट महज 1.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.