मैनचेस्टर टेस्ट: श्रीलंका पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट, डी सिल्वा और रत्नायके के अर्धशतक

मैनचेस्टर टेस्ट: श्रीलंका पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट, डी सिल्वा और रत्नायके के अर्धशतक

प्रेषित समय :09:26:46 AM / Thu, Aug 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मैनचेस्टर. श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में चल रहा है. पहले दिन श्रीलंका की पारी में काफी कुछ घटा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. लंच तक टीम का स्कोर 80/5 था. हालांकि कप्तान डी सिल्वा ने 74 और मिलन रत्नायके ने 72 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 का आंकड़ा पार करा दिया. गेंदबाज मिलन रत्नायके का यह डेब्यू मैच है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी से तबाही मचाई और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े.

मिलन रत्नायके ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 72 रन कूटे और इतिहास रच दिया. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी है. इस पारी के दम पर उन्होंने 41 साल पुराना भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आज से ठीक 41 साल पहले 1983 में भारत के बलविंदर सिंह संधू ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी.

श्रीलंका टीम की बात करें तो टॉप-5 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके.  ओपनर मदुशंका ने 4 और करुणारत्ने ने 2 और मेंडिस ने 24 रन जोड़े. फिर एंजेलो मैथ्यूज जीरो पर आउट हुए. दिनेश चंडीमल के बल्ले से सिर्फ 17 रन निकले हैं. श्रीलंका की पारी 236 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं.